Bihar By Election: बिहार समेत 6 राज्यों में उपचुनाव का एलान निर्वाचन आयोग की ओर से कर दिया गया है. बिहार के गोपालगंज और मोकामा सीट पर चुनाव का बिगुल बजा है. चुनाव आयोग ने नामांकन से लेकर मतगणना तक की तिथि जारी कर दी है. 3 नवंबर को दोनों सीटों पर वोट डाले जाएंगे जबकि 6 नवंबर को मतगणना होगी और परिणाम सामने आएगा. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गोपालगंज से बड़ी खबर सामने आ रही है. नवरात्रि का आज महाष्टमी है. आज मां महागौरी की पूजा हो रही है. दुर्गा मंदिरों में सुबह से भक्तों की भीड़ है. बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे वाली के दरबार में भी भक्तों की भारी भीड़ जुटी है. रात के 2 बजे से मंदिर के बाहर लंबी कतारें लगी हैं. बेकाबू भीड़ के आगे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था फेल हो गई. वहीं प्रशासन की ओर से सुरक्षा में लापरवाही भी बरती जा रही है. आरती के बाद मंदिर में भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. कई महिला श्रद्धालु निकास गेट पर दबकर जख्मी हो गए. हालांकि पुजारियों ने स्थिति को तुरंत संभाल लिया. अफरा-तफरी की स्थिति काफी देर तक बनी रही विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनेर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर अपराधियों ने गोली मारकर 2 लोगों की हत्या कर दी है. हत्या करने के बाद अपराधी फरार हो गये हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. एक ही दिन सरे राह दो लोगों की दिन दहाड़े हत्या से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बिहार में हर्षोल्लास के साथ मां शक्ति की उपासना में लोग लीन है. आज नवरात्रि का आठवां दिन यानी अष्टमी है. आज भक्ति भाव से मां महागौरी की पूजा-पाठ की जारी है. इन सब के बीच पटना में बारिश ने त्योहार के मजे को किरकिरा कर दिया है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पटना नगर निगम चुनाव में अब प्रत्याशी तंत्र-मंत्र का सहारा लेने लगे हैं. शहर में मेयर पद के एक प्रत्याशी के घर पर अजीबो-गरीब वाक्या सामने आया है. प्रत्याशी के घर किसी ने पार्सल से सिंदूर लगा पदार्थ और भभूत भेज है. बताया जा रहा है कि मेयर प्रत्याशी दुर्गा पूजा देखने और जनसंपर्क के मकसद से अपने घर से बाहर गयी थी. उस दौरान एक व्यक्ति ने उनके अपार्टमेंट के गार्ड को एक पार्सल दिया. प्रत्याशी के वापस आने के बाद गार्ड ने उन्हें यह पार्सल दे दिया. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
BPSC 67th Prelims का Answer Key आउट हो गया है. बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा ये आंसर-की जनरल स्टडीज पेपर के लिए जारी हुई है. जिन अभ्यर्थियों ने बीपीएससी की 67वीं प्रिलिमिनेरी कंबाइंड कांपटीटिव परीक्षा दी है वो इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए अभ्यर्थी को केवल bpsc.bih.nic.in पर जाकर आंसर-की को डाउनलोड करना है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
भागलपुर में लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं जिला पुलिस प्रशासन से लेकर पटना स्थित पुलिस मुख्यालय तक की नींद उड़ा चुकी है. वहीं अपराधी इस कदर बेखौफ हो गये हैं कि अपराध करने से बाज नहीं आ रहे. रविवार को लोदीपुर थाना क्षेत्र के इलाके में एक दुकानदार से रंगदारी मांगना बदमाश को महंगा पड़ गया. लोगों ने उसे धर दबोचा और जमकर उसकी पिटाई कर दी. देशी कट्टा लेकर बदमाश पहुंचा था. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गोपालगंज में एक आशिक मिजाज एसआइ (सब इंस्पेक्टर) को किशोरी के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सब इंस्पेक्टर मीरगंज में तैनात था. पुलिस ने इस मामले में उसे जेल भेज दिया है. उसपर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. जेल भेजने से पहले उससे पूछताछ की गयी है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बिहार के मधुबनी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जिले के बासोपट्टी बाजार के काली मंदिर चौक के पास एक होटल में खाना खाने से 30 से अधिक लोग बीमार पड़ गये है. इन लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सभी बीमार लोगों का इलाज जिले के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं, सीएचसी बासोपट्टी से आठ लोगों को सदर अस्पताल में रेफर किया गया है. इस घटना की जानकारी मिलते ही संचालक होटल बंद कर फरार हो गया है. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जिले के पारू थाने की रामपुर केशो उर्फ मलाही पंचायत के उप मुखिया को अपराधियों ने रविवार की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक उप मुखिया का नाम पंकज कुमार साहनी बताया जा रहा है. गोली की आवाज सुन कर जमा हुई भीड़ ने हत्यारे को दौड़ाकर पकड़ लिया, इसके बाद लोगों ने उसे पीट-पीट कर मार डाला. वहीं, हत्यारे का एक सहयोगी भागने में सफल रहा. घटना की जानकारी मिलते ही पारू थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें