16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA T20: विराट कोहली और केएल राहुल को दिया गया आखिरी टी20 मैच में आराम, गेंदबाजों पर रहेगी नजर

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले से आराम दिया गया है. बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि की है. आखिरी मुकाबला चार अक्टूबर दिन मंगलवार को इंदौर में खेला जायेगा. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को भारत में तीन वनडे की सीरीज खेलनी है.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी टी20 मुकाबला इंदौर में खेला जायेगा. यह मैच भले ही महज औपचारिकता मात्र है, लेकिन टीम इंडिया इस मैच को जीतकर इस घरेलू सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी. मैच को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल को इस मुकाबले में आराम दिया गया है. बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि कर दी है.

बीसीसीआई ने दी जानकारी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘हां, विराट और राहुल दोनों को अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय से आराम दिया गया है.’ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम टी20 के बाद विराट कोहली और राहुल मुंबई में टीम से साथ जुड़ेंगे जहां से टीम को छह अक्टूबर को टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है. उम्मीद है कि स्टैंड बाई बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अंतिम टी20 में कोहली की जगह लेंगे.

Also Read: IND vs SA: रांची के दर्शक नहीं देख पायेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली की बल्लेबाजी, ये है असल वजह
सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं ओपनिंग

राहुल को भी आराम दिये जाने के बाद सूर्यकुमार यादव या फिर ऋषभ पंत को कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है. टीम में कोई दूसरा रिजर्व बल्लेबाज नहीं है और ऐसे में शाहबाज अहमद या दो तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज या उमेश यादव में से किसी एक को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है. बारह महीने पहले टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण से बाहर होने के बाद भारतीय बल्लेबाजी क्रम ने लंबा सफर तय किया है और अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप से पहले बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत लग रहा है.

फॉर्म में लौटे विराट कोहली

टीम में अधिकतर बल्लेबाज वही हैं जो यूएई में पिछले टूर्नामेंट में खेले थे लेकिन जिस चीज ने अंतर पैदा किया है वह रवैये में बदलाव है. आईसीसी प्रतियोगिता से पहले भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाज काफी अच्छी फॉर्म में हैं. लोकेश राहुल ने रविवार को आक्रामक अर्धशतक जड़कर अपने स्ट्राइक रेट से जुड़ी चिंताओं को दूर किया. एशिया कप से विराट कोहली ने 140 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं और इस दौरान तीन अर्धशतक के अलावा बहुप्रतीक्षित शतक भी जड़ा.

Also Read: IND vs SA: विराट कोहली ने बनाया नया रिकॉर्ड, T20I क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने
ऋषभ पंत को अब तक नहीं मिला बल्लेबाजी का मौका

कप्तान रोहित ने भी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान कुछ प्रभावशाली पारियां खेली. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभाल रहे सूर्यकुमार यादव भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और गेंदबाजों के लिए उन्हें रोकना काफी मुश्किल साबित हो रहा है. कप्तान रोहित उनसे इतने अधिक प्रभावित हैं कि उन्हें सीधे पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को टीम के विश्व कप के पहले मैच में खिलाने के बारे में सोच रहे हैं. ऋषभ पंत को श्रृंखला में अब तक बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है.

टीम इस प्रकार हैं

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद और मोहम्मद सिराज.

दक्षिण अफ्रीका : तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, मार्को जेनसन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्किया, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियर्स, कागिसो रबादा, रिली रोसेयु, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें