गया. दुर्गापूजा शांतिपूर्ण व सद्भावना के साथ आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की ओर पुख्ता इंतजाम किया गया है. दुर्गापूजा के आयोजन को लेकर पुलिस लाइन परिसर में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग डीएम डॉ त्यागराजन एसएम व एसएसपी हरप्रीत कौर ने संयुक्त रूप से की. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों को डीएम व एसएसपी ने अलर्ट मोड में कार्य करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि 515 जगहों पर दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी है. ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर कर्तव्यों के निर्वहन गंभीरतापूर्वक करें.
पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण हो इस बाबत चुस्त प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ पूजा में व्यवधान करने वाले, सामाजिक माहौल को दूषित करने वाले एवं अफवाह फैलाने वाले तत्वों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई करें. रात में श्रद्धालुओं के भीड़ मूर्ति प्रतिमा को देखने के लिए एक साथ निकलते हैं इसे देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को रेगुलेट होते रहे इस पर विशेष नजर रखें. ड्यूटी का टाइमिंग को लेकर गंभीर रहने, कोई कोताही या लापरवाही करने पर कारवाई, नियंत्रण कक्ष, ट्रैफिक व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण इत्यादि को लेकर निर्देश दिये गये. किसी भी सूरत में डीजे प्रतिबंधित रहेगा उल्लंघन पर कार्रवाई की जायेगी.
एसएसपी ने कहा कि हुड़दंग बाजी करने वालों पर पैनी नजर रखी जायेगी. किसी भी सूरत में उन्हेंबख्शा नहीं जायेगा. यदि कोई व्यक्ति अफवाह फैला कर सामाजिक ताने-बाने को डिस्टर्ब करने का प्रयास करता है, तो ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. जिले का साइबर सेल, आइटी सेल व सोशल मीडिया विंग की ओर से फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप, पोर्टल, वेब न्यूज यूट्यूब चैनल पर नजर रखी जा रही है.
एसएपी ने कहा कि दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए जिला के नियंत्रण कक्ष को अलर्ट मोड में रखा गया है, कहीं से भी कोई सूचना आने पर तुरंत अपने वरीय पदाधिकारी को सूचित करने का निर्देश दिया गया है. नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0631 2222253/59 है. 24 घंटा चलने वाला नियंत्रण कक्ष तीन पालियों में चलेगा. नियंत्रण कक्ष में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति रखी गयी है.