21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीता कर रहीं बीटेक, राम पढ़ रहे कॉमर्स, रावण कर रहा ठेकेदारी, रामलीला के किरदार असल जिंदगी में हैं यह

हर साल अलीगढ़ के रामलीला ग्राउंड पर श्री रामलीला गौशाला कमेटी के द्वारा रामलीला का मंचन किया जाता है. रामलीला मंचन के दौरान दिखने वाले किरदार राम, लक्ष्मण, सीता, भरत, शत्रुघ्न, रावण, नारद हनुमान केकई मंत्रा कौशल्या, दशरथ आदि की अगर असल जिंदगी देखें, तो आप सोच में पड़ जाएंगे.

Aligarh Ramlila 2022: राम-लक्ष्मण कॉमर्स के स्टूडेंट् हैं, तो सीता बीटेक कर रही हैं. नारद मुनि अकाउंटेंट हैं, तो रावण ठेकेदारी कर रहे हैं. यह सच है, अलीगढ़ में चल रही रामलीला के किरदारों की असल जिंदगी रंगमंच से कुछ अलग ही है.


परम्परागत है रामलीला का मंचन

हर साल अलीगढ़ के रामलीला ग्राउंड पर श्री रामलीला गौशाला कमेटी के द्वारा रामलीला का मंचन किया जाता है रामलीला का मंचन परंपरागत रूप से पुराने समय से चला आ रहा है. रामलीला मंचन के दौरान दिखने वाले किरदार राम, लक्ष्मण, सीता, भरत, शत्रुघ्न, रावण, नारद हनुमान केकई मंत्रा कौशल्या, दशरथ आदि की अगर असल जिंदगी देखें, तो आप सोच में पड़ जाएंगे. अलीगढ़ की रामलीला में कुल 30 सदस्य पूरी रामलीला का मंचन करते हैं. इनकी टीम मथुरा से संबंध रखती है. रामलीला में किरदार निभाने वाले सदस्यों से प्रभात खबर की हुई विशेष बातचीत में इन किरदारों की असल जिंदगी सामने आई कि वह आखिर रामलीला मंचन के अलावा और क्या करते हैं?

  • राम का किरदार सूरजदेव चतुर्वेदी निभा रहे हैं, जो बीकॉम के छात्र हैं और सीए फाउंडेशन की तैयारी कर रहे हैं.

  • सीता का किरदार अनु शर्मा निभा रही हैं, जो आगरा से बीटेक की छात्रा हैं.

  • लक्ष्मण का किरदार राहुल चतुर्वेदी कर रहे हैं, जो सीएस फाऊंडेशन की तैयारी में जुटे हुए हैं.

  • शत्रुघ्न का किरदार गोपाल चतुर्वेदी निभा रहे हैं, जो बीकॉम के छात्र हैं.

  • भरत का किरदार प्रसिद्ध चतुर्वेदी करते हैं, जो कक्षा 11 के छात्र हैं.

  • रावण का किरदार सुनील चतुर्वेदी कर रहे हैं, जो असल जिंदगी में मथुरा की नगर पालिका में ठेकेदारी करते हैं.

  • नारद का किरदार पुनीत चतुर्वेदी करते हैं, जो दुबई में अकाउंटेंट का कार्य करते हैं और हर साल रामलीला के लिए छुट्टी लेकर आते हैं.

  • हनुमान का किरदार विजय चतुर्वेदी निभाते हैं, जो मस्कट में प्राइवेट नौकरी करते हैं.

  • दशरथ का किरदार राघवेंद्र देव चतुर्वेदी करते हैं, जो पूरे साल रामलीला, रासलीला से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेते हैं.

  • केकई का किरदार मेकअप आर्टिस्ट बबली शर्मा करती हैं

  • मंथरा का किरदार शालू उपाध्याय निभाती हैं, उनका सूरत में लहंगे- चुन्नी का बिजनेस है.

  • कौशल्या का किरदार सोनिया निभाती हैं, वह भी मेकअप आर्टिस्ट हैं

  • प्रशांत कृष्ण चतुर्वेदी संगीत और गायन क्षेत्र में हैं, जो रामलीला में व्यास जी का दायित्व निभाते हैं.

र‍िपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें