25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IAF: वायुसेना के बेड़े में शामिल होंगे स्वदेशी हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर, जानें इसकी खासियत

IAF Defence Equipment: भारतीय वायुसेना की ताकत में और भी अधिक इजाफा होने जा रहा है. दरअसल, वायुसेना में 3 अक्टूबर को स्वदेशी व हल्के वजन वाले लड़ाकू हेलीकॉप्टर औपचारिक रूप से शामिल किए जाएंगे. अधिकारियों का कहना है कि LCH हल्का और अंधेरे में भी हमला करने में सक्षम हेलीकॉप्टर है.

Undefined
Iaf: वायुसेना के बेड़े में शामिल होंगे स्वदेशी हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर, जानें इसकी खासियत 6
अंधेरे में भी हमला करने में सक्षम

अधिकारियों का कहना है कि LCH हल्का और अंधेरे में भी अटैक करने में सक्षम हेलीकॉप्टर है. यह युद्ध के दौरान अपना बचाव करते हुए दुश्मन की वायु रक्षा को नष्ट करने में भी कारगर है.

Undefined
Iaf: वायुसेना के बेड़े में शामिल होंगे स्वदेशी हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर, जानें इसकी खासियत 7
पहाड़ों पर बने बंकरों को नष्ट करने में माहिर

स्वदेशी व हल्के वजन वाले लड़ाकू हेलीकॉप्टर (LCH) को लद्दाख जैसे ऊंचे स्थान पर भी तैनात किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि यह पहाड़ों पर बने बंकरों को नष्ट करने में माहिर है.

Undefined
Iaf: वायुसेना के बेड़े में शामिल होंगे स्वदेशी हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर, जानें इसकी खासियत 8
आंतक विरोधी अभियान के लिए किया जा सकता इस्तेमाल

अधिकारियों की मानें तो यह वायुसेना और सेना की ऑपरेशनल रिक्वायरमेंट को पूरा करने के लिए एक शक्तिशाली मंच होगा. इसका इस्तेमाल रिहायशी इलाके के साथ-साथ जंगलों में भी आंतकविरोधी अभियान के लिए किया जा सकता है.

Undefined
Iaf: वायुसेना के बेड़े में शामिल होंगे स्वदेशी हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर, जानें इसकी खासियत 9
नए एडिशन भी लाए जाएंगे

बताया जा रहा है कि आने वाले समय में इसके नए एडिशन आएंगे. साथ ही इसे समय के साथ और मॉर्डन व स्वदेशी तकनीकों से लैस किया जाएगा.

Undefined
Iaf: वायुसेना के बेड़े में शामिल होंगे स्वदेशी हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर, जानें इसकी खासियत 10
HAL ने किया है विकसित

एलसीएच को सार्वजनिक उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने विकसित किया है और इसे ऊंचाई वाले इलाकों में तैनात करने के लिए प्राथमिक रूप से डिजाइन किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें