16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Durga Puja: गुमला में सजा मां का दरबार, श्रद्धालुओं को दे रही आशीर्वाद, देखें Pics

गुमला में दुर्गाेत्सव की धूम है. विभिन्न पूजा पंडाल में भव्य मां का दरबार सजा है. पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. पूजा पंडाल के साथ-साथ लाइटिंग की आकर्षक की गयी है.

Undefined
Durga puja: गुमला में सजा मां का दरबार, श्रद्धालुओं को दे रही आशीर्वाद, देखें pics 6
डुमरडीह उर्मी स्थित पंडाल में मां विराजमान

दुर्गोत्सव की धूम गुमला जिला के सभी 12 प्रखंडों में है. दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में खुशी और उमंग है. मां का दरबार सज गया है. मां के दर्शन के लिए पट खोल दिया गया है. सोमवार को महाष्टमी है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुमला शहर में जगह-जगह आकर्षक पंडाल बनाये गये हैं. श्रीश्री दुर्गा पूजा समिति उर्मी डुमरडीह में वर्ष 1992 से दुर्गा पूजा हो रही है. सचिव संदीप प्रसाद ने कहा कि यहां स्थानीय युवाओं की टोली आजाद क्लब ने दुर्गा पूजा का प्रारंभ किया था. निर्मल सिंह के घर से लेकर बाइपास रोड तक लाइटिंग की व्यवस्था है. छह लाख रुपये का खर्च हो रहा.

Undefined
Durga puja: गुमला में सजा मां का दरबार, श्रद्धालुओं को दे रही आशीर्वाद, देखें pics 7
शहर के पालकोट रोड स्थित शक्ति संघ मंदिर में मां की भव्य प्रतिमा

पालकोट रोड स्थित शक्ति संघ में वर्ष 1982 से पूजा हो रही है. पूजक नीरज कुमार मिश्र ने कहा कि इस बार पूजा में करीब चार लाख रूपये खर्च आयेगा. जशपुर रोड स्थित श्रीश्री सनातन दुर्गा पूजा कमेटी दुर्गा बाड़ी में वर्ष 1921 से दुर्गा पूजा हो रही है. अध्यक्ष मिलन अधिकारी ने कहा कि इस वर्ष पूजन में करीब तीन लाख रुपये खर्च आयेगा.

Undefined
Durga puja: गुमला में सजा मां का दरबार, श्रद्धालुओं को दे रही आशीर्वाद, देखें pics 8
दुंदुरिया में साढ़े तीन लाख खर्च कर हो रही पूजा

दुंदुरिया स्थित विश्व भारती संघ 1986 से दुर्गा पूजा करते आ रही है. उपाध्यक्ष सोनू कुमार गुप्ता ने कहा कि इस वर्ष पूजा में तीन लाख 50 हजार रुपये खर्च आयेगा. सोसो मोड़ स्थित मां दुधेश्वरी धाम श्रीश्री शारदीय दुर्गा पूजा के सचिव राकेश सिंह ने कहा कि इस बार पूजा में चार लाख रुपये का खर्च बैठेगा.

Undefined
Durga puja: गुमला में सजा मां का दरबार, श्रद्धालुओं को दे रही आशीर्वाद, देखें pics 9
श्री अरुणोदय संघ, सिसई रोड में मां का सजा दरबार

सिसई रोड स्थित अरूणोदय संघ द्वारा वर्ष 1981 से पूजा किया जा रहा है. पूजा प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि इस वर्ष पूजा में चार लाख रूपये का खर्च आयेगा. रामनगर स्थित श्री आदिशक्ति दुर्गा पूजा समिति द्वारा वर्ष 2003 से दुर्गा पूजा किया जा रहा है. इस बार यहां पूजन में दो लाख रुपये का खर्च बैठेगा. ज्योति संघ में दुर्गा पूजा वर्ष 1962 से किया जा रहा है. करीब चार लाख 50 हजार रुपये का खर्च बैठेगा. बड़ाइक मुहल्ला स्थित श्री बड़ा दुर्गा मंदिर में वर्ष 1931 से पूजा किया जा रहा है. इस वर्ष यहां पूजा में करीब चार लाख 50 हजार रुपये का खर्च आयेगा.

Undefined
Durga puja: गुमला में सजा मां का दरबार, श्रद्धालुओं को दे रही आशीर्वाद, देखें pics 10
करौंदी में सजा मां का दरबार

मालवीय नगर, करौंदी में वर्ष 1955 से पूजा किया जा रहा है. इस वर्ष पूजा में तीन से चार लाख रुपये का खर्च आयेगा. लक्ष्मण नगर स्थित जय देवी मां दुर्गा संघ के द्वारा वर्ष 2021 से पूजा किया जा रहा है. समिति के सुधांशु गिरी ने कहा कि इस वर्ष 2 लाख 50 हजार रुपयेखर्च लगेगा. पटेल चौक भारतीय नवयुवक संघ में वर्ष 2000 से दुर्गापूजा हो रहा है. इस बार करीब सात लाख रुपये खर्च आयेगा. लोहरदगा रोड स्थित भवानी पूजा समिति द्वारा इस बार बंगाल के मंदिर की तर्ज पर पंडाल बनाया गया है. इस बार पूजा में करीब दो से तीन लाख रुपये का खर्च बैठेगा.

रिपोर्ट : जगरनाथ/अंकित, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें