31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro General Hospital में मरीजों को मिली सुविधा, QR कोड स्कैन कर डॉक्टर्स के राउंड का जान सकेंगे समय

BGH के मरीजों को अब एक साथ कई सुविधा मिलने वाली है. QR कोड स्कैन कर डॉक्टर्स के राउंड का समय जान सकेंगे. साथ ही सैंपल लेने और दवाइयां बांटने के लिए लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी. BSL के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेन्दु प्रकाश ने हॉस्पिटल मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम की शुरुआत की.

Jharkhand News: बोकारो जनरल हॉस्पिटल (Bokaro General Hospital- BGH) के मरीजों को अब डाॅक्टर्स के राउंड की जानकारी मिल सकेगी. बीजीएच में हॉस्पिटल मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम की शुरुआत BSL के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेन्दु प्रकाश ने किया. इस मौके पर अधिशासी निदेशक, मुख्य महाप्रबंधक, बीजीएच के वरीय चिकित्सक आदि उपस्थित थे.

क्या है हॉस्पिटल मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम

भारत सरकार के डिजिटल हेल्थ मिशन के अनुसार, यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर चिकित्सा विभाग की सभी प्रक्रियाओं को डिजिटल रूप से जोड़ने के लिए एक व्यापक सूचना प्रणाली है. बीजीएच (ई-सुश्रुत) के लिए हॉस्पिटल मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम एक एमओयू के तहत सी-डैक ( सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) द्वारा प्रदान की गई है.

31 अलग-अलग सेवा मॉड्यूल, ओपीडी व मरीज की सेवाएं एक-दूसरे से जुड़ी

इस प्रणाली में 31 अलग-अलग सेवा मॉड्यूल हैं, जिनमें ओपीडी व विभाग की मरीज की सेवाएं एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं. ओपीडी सेवाएं (12 सेवा मॉड्यूल) विभिन्न ओपीडी क्लीनिकों के लिए शुरू हो जायेगी (6 क्लिनिकल विभाग: ऑप्थेल्मोलॉजी, नेत्र विज्ञान, ईएनटी, जनरल सर्जरी, मनोचिकित्सा , डर्मेटोलॉजी और दंत चिकित्सा) इन 6 क्लीनिकल विषयों के लिए ओपीडी परामर्श, लैब और रेडियोलॉजी की आवश्यकता के साथ नमूना, परीक्षण और रिपोर्टिंग, फार्मेसी दवा पर्चे और ईसीजी, यूएसजी, ईसीएचओ, फिजियोथेरेपी और सर्जिकल ड्रेसिंग जैसी संबंधित सेवाओं को भी जल्द ही एक साथ जोड़ा जाएगा.

Also Read: पाकुड़ के सिरसा टोला में आगजनी के शिकार पीड़ित परिवार से मिले मंत्री आलमगीर आलम, दिया मदद का भरोसा

सैंपल लेने और दवाइयां बांटने के लिए लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी

लाभार्थी मरीज अपनी ओपीडी अपॉइंटमेंट ऑनलाइन प्राप्त करेगा और प्रत्येक ओपीडी कक्ष में प्रदर्शित क्यूआर कोड को स्कैन करके अपने मोबाइल सेट पर डॉक्टरों के दौरे का समय जान सकेगा. साथ ही सैंपल लेने और दवाइयां बांटने के लिए लंबी लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जो ऑल टाइम स्लॉट मरीज के मोबाइल सेट पर उपलब्ध होगा. प्रत्येक ओपीडी और इनडोर रोगियों की मेडिकल हिस्ट्री/रिकॉर्ड्स/रिपोर्ट डिजिटल रूप से सर्वर में एकत्रित की जायेगी, जो डॉक्टरों के लिए आसानी से उपलब्ध होगी. मरीज के डिस्चार्ज होने के बाद बिलिंग कुछ ही मिनटों में किया जायेगा.

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें