Hero, Bajaj, TVS, Suzuki Sales Rise: आर्थिक गतिविधियों में तेजी आने और उसके कारण मांग मजबूत होने से सितंबर में दोपहिया वाहन विनिर्माताओं की ब्रिकी बढ़ी है. वाहन विनिर्माताओं को आगामी त्योहारी सीजन में मांग और बढ़ने की उम्मीद है. हीरो मोटोकॉर्प ने बताया है कि सितंबर 2022 में उसने घरेलू स्तर पर 5,07,690 वाहन बेचे, जो सितंबर 2021 में हुई 5,05,462 इकाइयों की बिक्री से अधिक है.
हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में सितंबर 2022 में उसका निर्यात घटकर 12,290 इकाई रह गया, जो सितंबर 2021 में 24,884 इकाई था. इस तरह सितंबर 2022 में हीरो मोटोकॉर्प ने कुल 5,19,980 वाहनों की बिक्री की जो पिछले वर्ष के समान महीने में बिके 5,30,346 वाहनों की तुलना में 1.95 फीसदी कम है.
Also Read: Hero Motocorp : हीरो के टू-व्हीलर्स हो गए महंगे, जानें कितने बढ़े दाम
कंपनी ने एक बयान में कहा, हम त्योहारी मौसम की तरफ बढ़ रहे हैं, ऐसे में आगामी हफ्तों में उपभोक्ता मांग में तेजी आने की उम्मीद है. सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि सितंबर में उसकी कुल बिक्री 27.55 फीसदी बढ़कर 86,750 इकाई रही है.
कंपनी ने बताया कि सितंबर 2021 में उसके 68,012 वाहन बिके थे. घरेलू स्तर पर कंपनी ने सितंबर में 2022 में 72,012 इकाइयां बेचीं जबकि 14,738 इकाइयों का निर्यात किया. सुजुकी मोटर ने एक बयान में कहा, 2006 में कारोबार शुरू करने के बाद से यह कंपनी की सर्वाधिक मासिक बिक्री के साथ सर्वाधिक घरेलू मासिक बिक्री भी है. कंपनी के प्रबंध निदेशक सातोशी उचिदा ने कहा, देश में त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है, ऐसे में हमारा मानना है कि उपभोक्ता मांग और बेहतर होगी.
Also Read: Hero Xtreme vs Bajaj Pulsar: 160cc सेगमेंट में कौन है बेहतर? यहां देखें पूरी कम्पैरिजन
टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री सितंबर में नौ फीसदी बढ़कर 3,79,011 इकाई रही है. पिछले वर्ष सितंबर में उसने कुल 3,47,156 वाहन बेचे थे. कंपनी ने बताया कि घरेलू स्तर पर दोपहिया वाहनों की बिक्री 16 फीसदी बढ़कर 2,83,878 इकाई हो गई है. मोटरसाइकिल विनिर्माता रॉयल एनफील्ड ने बताया कि सितंबर में उसकी बिक्री दोगुने से भी अधिक बढ़कर 82,097 इकाई रही है. सितंबर 2021 में कंपनी ने 33,529 इकाई बेची थीं. कंपनी ने बताया कि उसकी घरेलू बिक्री में भी खासा उछाल आया है और यह सितंबर 2021 की 27,233 इकाई की तुलना में सितंबर 2022 में बढ़कर 73,646 इकाई रही है.