15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Railway News: रेलवे का अनोखा प्लान, देखिये त्योहार पर कैसे करेंगे स्टेशन पर भीड़ को काबू

मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने बताया कि लखनऊ, वाराणसी , बाराबंकी,अयोध्या कैंट,अयोध्या,अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, सुल्तानपुर, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ व उन्नाव में यह नियम लागू होगा.

Lucknow: रेलवे के अधिकारियों ने त्योहार के दौरान स्टेशन पर भी भीड़ को काबू करने के लिये अनोखा प्लान तैयार किया है. ये प्लान लखनऊ मंडल के रेलवे स्टेशनों पर लागू होगा. रेलवे अधिकारियों का मानना है कि इससे आवश्यक यात्रियों का ही स्टेशन व प्लेटफार्म पर आना हो सकेगा.

उत्तर रेलवे लखनऊ की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए 2 से 5 अक्टूबर तक मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट का मूल्य बढ़ाकर 10 रुपये की जगह 30 रुपये प्रतिव्यक्ति करने का आदेश जारी किया हैै. उनका मानना है कि इससे केवल आवश्यक यात्रियों का ही स्टेशन एवं प्लेटफार्मो पर आगमन होगा. अनावश्यक भीड़भाड़ को रोका जा सकेगा. जिससे प्लेटफार्म पर आवागमन करने वाले यात्री अपनी यात्रा सुगमता पूर्वक कर सकेंगे.

मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने बताया कि लखनऊ, वाराणसी , बाराबंकी,अयोध्या कैंट,अयोध्या,अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, सुल्तानपुर, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ व उन्नाव पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री 10 रुपये की जगह 30 रुपये प्रतिव्यक्ति निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है.

सुरेश सपरा के अनुसार यात्री सुविधा के तहत मंडल पर प्लेटफार्म टिकट के मूल्य का पुनर्निर्धारण किया जा रहा है. आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए यात्री सुविधाओं को एक सुनियोजित तरीके से प्रारंभ करने की व्यवस्थाएं अमल में लाई जा रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें