13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gandhi Jayanti 2022: महात्मा गांधी के सपनों को साकार कर रहा झारखंड के आमदा खादी पार्क का गांधी संग्रहालय

सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां के आमदा खादी पार्क परिसर में गांधी संग्रहालय की स्थापना की गयी है. गांधी संग्रहालय में महात्मा गांधी से जुड़ी फोटो प्रदर्शनी भी लगायी गयी है. इस फोटो प्रदर्शनी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुड़े कई चित्र लगाये गये हैं.

Gandhi Jayanti 2022: झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के आमदा खादी पार्क परिसर का गांधी संग्रहालय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के दर्शन को रेखांकित कर रहा है. सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां के आमदा खादी पार्क परिसर में गांधी संग्रहालय की स्थापना की गयी है. गांधी संग्रहालय में महात्मा गांधी से जुड़ी फोटो प्रदर्शनी भी लगायी गयी है. इस फोटो प्रदर्शनी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से जुड़े कई चित्र लगाये गये हैं. गांधी जी की दांडी यात्रा, नमक सत्याग्रह, भारत छोड़ो आंदोलन समेत कई तस्वीरों की प्रदर्शनी लगायी गयी है. गांधी जी के विचारों को भी यहां प्रदर्शित किया गया है.

गांधी जी के सपनों को महिलाएं कर रहीं साकार

आमदा के खादी पार्क से जुड़ी महिलाएं गांधी जी के सपनों को साकार कर रही हैं. गांधी जी के खादी के वस्त्रों के प्रति लगाव को खादी पार्क के गांधी संग्रहालय में चित्रों के जरिये प्रदर्शित किया गया है. गांधी जी की चरखा चलाते कई तस्वीर यहां लगायी गयी है. खादी को राष्ट्रीयता की भावना से जोड़ते हुए इसे हर गांव हर घर तक पहुंचाने का सपना देखा था. गांधी जी के इसी सपने को पूरा करने के लिये खादी बोर्ड व खादी में कार्य करने वाली सभी लोग लगे हुए हैं. करीब एक सौ महिलाएं यहां रोजाना सुत कताई-बुनाई का कार्य करती हैं. खादी पार्क में कार्य करने वाली महिलाएं हर रोज गांधी के विचारों को आत्मसात करने में लगी हुई हैं. लकड़ी के चरखा की भी प्रदर्शनी लगायी गयी है.

Also Read: Jharkhand:पिता चलाते हैं गुमटी, गरीबी को मात देकर जमशेदपुर के हैंडबॉल खिलाड़ी नदीम हसन ने ली BSF की नौकरी

वैष्णव जन तो तेने कहिये…

गांधी संग्रहालय में रोजाना सभी कर्मी गांधी जी को श्रद्धांजलि दे कर अपना कार्य शुरू करते हैं. गांधी संग्रहालय में गुजरात के संत कवि नरसी हेमता रचित गांधी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिये, जो पीर पराई जाणे रे… को हर दिन यहां गाकर गांधी जी का स्मरण किया जाता है. खरसावां पहुंचने वाले देश-विदेश के लोग खादी पार्क के गांधी संग्रहालय में जाना नहीं भूलते.

Also Read: Jharkhand Naxal News: झारखंड के चतरा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, हथियार व सामान बरामद, एसपी ने की ये अपील

गांधी संग्रहालय होगा समृद्ध

खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सीईओ राखाल चंद्र बेसरा ने कहा कि खादी बोर्ड गांधी विचारों को आत्मसात करने के साथ-साथ जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है. गांधी जी के सपनों को साकार करने का कार्य कर रहा है. आमदा स्थित गांधी संग्रहालय को और बेहतर बनाया जायेगा. गांधी जी से जुड़ी कई और फोटो व वस्तुएं प्रदर्शित की जायेंगी.

रिपोर्ट : शचिंद्र कुमार दाश, खरसावां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें