19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tej Pratap Yadav बतायी राज की बात, अमित शाह क्यों बार-बार आ रहे हैं बिहार, आप भी जानें

Tej Pratap Yadav ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बार-बार बिहार के दौरे पर तीखा तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अमित शाह जल्द ही ‍BJP का साथ छोड़ देंगे. वो महागठबंधन की सरकार का हिस्सा बनना चाहते हैं, इसलिए बार-बार बिहार आ रहे हैं. गौरतलब है कि गृहमंत्री 20 दिनों के अंदर दूसरी बार बिहार आ रहे हैं.

Tej Pratap Yadav ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बार-बार बिहार दौरे पर तीखा तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अमित शाह जल्द ही ‍BJP का साथ छोड़ देंगे. वो महागठबंधन की सरकार का हिस्सा बनना चाहते हैं, इसलिए बार-बार बिहार आ रहे हैं. गौरतलब है कि गृहमंत्री 20 दिनों के अंदर दूसरी बार बिहार आ रहे हैं. इससे बिहार में सियासी वार शुरू हो गया है. महागठबंधन सरकार की दो प्रमुख घटक दल RJD और JDU भाजपा पर हमलावर हो गयी है. हालांकि अमित शाह के आने से बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.

RJD कार्यालय में मंत्री लगाएंगे जनता दरबार

तेज प्रताप दिल्ली में होने वाले अधिवेशन के बारे में जानकारी लेने के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचें थे. इस दौरान उन्होंने राजद कार्यालय के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि पार्टी कार्यालय में मंत्री अपने विभाग के अधिकारियों के साथ आमलोगों की समस्या को सुनेंगे. इससे लोगों को विभाग का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इसे जनता दरबार नहीं कह सकते मगर सरकार जनता के लिए सुलभ हो हमारी कोशिश है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि जो समस्या है उसका समाधान होना चाहिए. काम होना चाहिए.

अमित शाह के कार्यक्रम में हुआ बदलाव

सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे के कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है. बताया जा रहा है कि अमित शाह वाराणसी से सीधे सिताब दियारा और फिर वहां से वापस वाराणसी चले जाएंगे. उनका पटना और अमनौर जाने का प्रोग्राम रद्द हो गया है. हालांकि उनके प्लान में बदलाव क्यों किया गया है, इसके बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं मिली है. बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 11 अक्टूबर को सारण आ रहे हैं. वो यहां लोक नायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर सिताब दियारा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद उन्हें शाम तीन बजे अमनौर पोखरा पर सहकारिता सम्मेलन को संबोधित करना था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें