1.जेपी की धरती से हुंकार भरेंगे अमित शाह
अमित शाह 17 दिनों के बाद 11 अक्टूबर को एक बार फिर बिहार आ रहे हैं. जेपी की जन्मस्थली सिताब दियारा में आयोजित कार्यक्रम में वो शामिल होंगे.
2. भाजपा ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का दिया मंत्र
सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव अगर अपने पुत्र तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद पर देखनाा चाहते हैं तो उन्हें 2023 का भी इंतजार नहीं करना चाहिए.
3. रसोई गैस सिलेंडर 99 रुपये तक हुए सस्ता
तेल कंपनियों द्वारा जारी नई कीमतों के मुताबिक अब रसोई गैस सिलेंडर 99 रुपये तक सस्ता हो गया है. कामर्शियल सिलेंडर के दामों में ही सिर्फ कटौती हुई है.
4. बिहार भाजपा अध्यक्ष को Y कैटेगरी सिक्योरिटी
भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को फिर एकबार Y श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है. संजय जायसवाल को पूर्व में भी ये सुरक्षा घेरा दिया गया था जो हाल में ही वापस ले लिया गया था.
5. मिलेगा मुफ़्त सैनेटरी पैड
पटना में आईएएस द्वारा सैनेटरी पैड पर दिए गया विवादित बयान के बाद. अब एक कंपनी ने छात्रा की पढ़ाई और सैनेटरी पैड के खर्च उठाने का जिम्मा लिया है.
6. नवादा में बालू माफियाओं का पुलिस पर हमला
बिहटा के बाद अब नवादा में भी बालू माफियाओं ने पुलिस पर हमला किया है. इस वारदात में तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए.
7. पटना में दुर्गा पूजा पर बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
पटना में 2 से 5 अक्टूबर तक ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. दुर्गा पूजा को देखते हुए पटना के कई इलाकों में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है तो वहीं छोटे वाहनों के भी आने-जाने के लिए रूट तय किए गए हैं.
8. बीपीएससी परीक्षा का एग्जाम डेट
bpsc कैलेंडर में 8 जनवरी 2023 को 68वीं पीटी की संभावित तिथि के रूप में निर्धारित किया है. वहीं, 69वीं पीटी परीक्षा अगले साल ही मई, 2023 तक आयोजित होने की संभावना है.
9. आज से लागू हो गई न्यूनतम मजदूरी
बिहार में आज से नयी न्यूनतम मजदूरी दर लागू हो गई है. नयी संशोधित दर में सात से 11 रुपये तक की वृद्धि की गयी है.
10. बदल गयी ट्रेनों की समय सारिणी
दानापुर रेल मंडल के ट्रेनों की नयी समय सारणी आज से लागू हो गई. पटना-हटिया सहित 22 एक्सप्रेस और 13 पैसेंजर ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.