23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के बुंडू NH-33 में चल रहा था दूध में मिलावट का खेल, पुलिस ने रंगेहाथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

रांची पुलिस की टीम ने दूध में मिलावट करने वाले दो लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. वहीं इस काम में इस्तेमाल किये जा रहे उपकरणों को भी जब्त कर लिया है. पुलिस की स्पेशल टीम ने बुंडू एनएच 33 के बगल स्थित एक ढाबे में कार्रवाई करते हुए कई उपकरण भी बरामद किये हैं.

Ranchi Crime News: त्योहार के मौके पर दूध में मिलावट करने और फर्जीवाड़े का काम धड़ल्ले से चल रहा है. इस पर पुलिस शिकंजा भी कस रही है. इसी कड़ी में आज रांची पुलिस की टीम ने दूध में मिलावट करने वाले दो लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. वहीं इस काम में इस्तेमाल किये जा रहे उपकरणों को भी जब्त कर लिया है. गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ करी रही है. वहीं गिरफ्तार लोगों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अन्य जगहों पर छापेमारी की तैयारी की जा रही है.

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार रांची एसएसपी किशोर कौशल को जानकारी मिली थी कि बुंडू में बड़े पैमाने पर दूध में मिलावट का कार्य हो रहा है. जिसके बाद एसएसपी ने स्पेशल टीम गठित की. इस टीम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिसके बाद स्पेशल टीम ने बुंडू में एनएच-33 के बगल स्थित जय सिंह पंजाबी ढाबा के पास दूध में मिलावट करने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया है. इसके साथ ही रांची पुलिस की स्पेशल टीम ने मिलावटखोरी एवं फर्जीवाड़े के गोरखधंधे का खुलासा किया है.

Also Read: बोकारो के गोमिया का ऐसा गांव जहां 75 सालों से नहीं है सड़क, झूमरा एक्शन प्लान का भी नहीं मिला लाभ

उपकरण किये बरामद

रांची पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए दूध से भरे टैंकर से दूध निकालते हुए होटल के संचालक एवं सहयोगी को हिरासत में लिया है. पुलिस ने ट्रक से दूध निकालने में प्रयुक्त उपकरण, पानी मशीन की पाइप लगी हुई, दूध से भरा सिंटेक्स बरामद किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें