पटना. शहर में मौजूद मूर्तिकार भाइयों की जोड़ी ने इस साल भी नवरात्र में कुछ हट कर प्रतिमा तैयार की है. जीतेंद्र कुमार और उनके छोटे भाई चंदन कुमार ने मिल कर पांच तरह की भारत माता की प्रतिमाएं तैयार की हैं. इसमें उन दोनों ने बाजरा, ज्वार, गेहूं-मकई चिप्स (कॉर्नफ्लेक्स), मिक्स पापड़ और लिपस्टिक की प्रतिमा तैयार की है.
जीतेंद्र बताते हैं कि वे पिछले 10 सालों से इस तरह की यूनिक प्रतिमा हर साल तैयार करते हैं और शहर के विभिन्न क्लब में देते हैं. इस तरह की प्रतिमा तैयार करने के लिए एक महीने पहले से वे इसे बनाना शुरू कर देते हैं. बाजरे की प्रतिमा के लिए 10 किलो बाजरा, ज्वार की प्रतिमा के लिए 10 किलो ज्वार, मकई-गेहूं चिप्स (कॉर्नफ्लेक्स) प्रतिमा के लिए 25 किलो मकई-गेहूं चिप्स, मिक्स पापड़ 25 किलो और लिपस्टिक प्रतिमा के लिए 5000 मल्टीकलर लिपस्टिक लगायी गयी हैं.
मुर्तिकार जीतेंद्र ने बताया कि पिछले साल मास्क, कुर्थी का दाल और सरसों से प्रतिमाएं तैयार की गयी थीं. प्रतिमा का ढांचा पुआल और पेपर से तैयार किया जाता है. फिर मैदे से बनी लेई की मदद से सारी सामग्री को चिपकाया जाता है. प्रतिमा के चेहरे में आंख और होंठ बनाने के लिए वाटर कलर और ऊन का इस्तेमाल किया गया है. ज्वार की मूर्ति में चेहरा बाजरे से बनाया गया है और बाजरे की मूर्ति में चेहरा ज्वार से बनाया गया है.
वहीं, बता दें कि दुर्गापूजा के बाद मूर्ति का विसर्जन कृत्रिम तालाब में किया जायेगा. इसके लिए नगर निगम की ओर से पाटलिपुत्र अंचल में दीघा में पाटी पुल व मीनार घाट में तालाब का निर्माण हो रहा है. बांकीपुर अंचल में लॉ कॉलेज घाट के पास, पटना सिटी अंचल में भद्र घाट घाट के साथ अजीमाबाद अंचल में कृत्रिम तालाब बनाने का काम तेजी से हो रहा है. अपर नगर आयुक्त (सफाई)शीला इरानी ने बताया कि गंगा नदी में मूर्ति के विसर्जन से होनेवाले प्रदूषण को रोकने के लिए कृत्रिम तालाब बनाये जा रहे हैं. इसे लेकर पूजा समितियों से भी मूर्ति का विसर्जन कृत्रिम तालाब में करने के संबंध में निर्देश जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि शहर की सफाई का काम रात व दिन दो पालियों में जारी रहेगा.