24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar crime: कटिहार में बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने युवकों को पीटा, पुलिस ने बचाई जान

Bihar crime: मनिहारी थाना क्षेत्र के लाल बाग संथाली टोला के समीप बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने तीन युवकों की जमकर पिटाई कर दी. इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तीनों की जान बचाई.

कटिहार: मनिहारी थाना क्षेत्र के लाल बाग संथाली टोला के समीप बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने तीन युवकों की जमकर पिटाई कर दी. लोगों ने युवक के बाइक को भी क्षति ग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों की पिटाई से तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. इधर मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों युवकों की जान बचाई.

पुलिस ने बचाई आरोपी युवकों की जान

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों आरोपी युवकों को भीड़ की चंगुल से छुड़ाया. जिसके पश्चात आरोपी युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल में इलाजरत प्राणपुर खुशहालपुर निवासी सोनू कुमार ने बताया कि उसके पिता व भाई को आपसी विवाद में कुछ लोगों ने पीटकर घायल कर दिया था, जो कि सदर अस्पताल में इलाजरत है्. पिता व भाई के इलाज के क्रम में उसके पास जो भी रुपये थे, वह खर्च हो गये. रुपये लेने के लिए वह बाइक से अपने दो दोस्त कैप्टन कुमार और ललन कुमार के साथ मनिहारी के लिए निकला हुआ था. जहां लोगों ने उन्हें बच्चा चोर समझ लिया और उनकी पिटाई कर दी.

घायल युवक ने आरोपों पर दी सफाई

घटना के बारे में घायल युवक ने बताया कि रास्ते में बाइक की पेट्रोल खत्म हो गयी थी. वे गाड़ी को पैदल धकेलते हुए मनिहारी जा रहे थे. लाल बाग संथाली टोला के समीप स्थानीय ग्रामीणों ने बच्चा चोर का आरोप लगाते हुए उन लोगों की पिटाई कर दी.

ग्रामीणों का आरोप युवक के पास था पिस्टल

वहीं, मामले को लेकर ग्रामीणोंं का आरोप है कि तीनों युवक बच्चा चोरी की मंशा को लेकर पहुंचे हुए थे. इनके पास हथियार भी था. जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है. अब ग्रामीणों के आरोप में कितनी सच्चाई है यह तो पुलिस जांच के बाद ही पता चल पायेगा.

कहते है मनिहारी थानाध्यक्ष

घटना के बारे में मनिहारी थानाध्यक्ष रामविलास सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा युवकों को बड़ी मश्क्कत से छुड़ाकर उसे इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों ने हथियार दिया है, जिसे आरोपितों का बताया जा रहा है. पुलिस ने दोनों पक्ष की ओर से दिये गये बयान के आधार पर कांड दर्ज कर लिया है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल युवक के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत तथा अन्य ग्रामीणों के विरूद्ध हत्या के असफल प्रयास को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर किया गया है. लेकिन संभवत: तीनों युवक किसी आपराधिक घटनाओं की मंशा से भी मनिहारी पहुंचे हो, इस दिशा में भी जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें