24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम चुनाव: 20 अक्टूबर तक बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे सत्यापन, नाम हटाने, बढ़ाने, सही करने का काम

मतदान केन्द्रों एवं मतदेय स्थलों को रेशनलाईजेशन किए जाने के साथ-साथ नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली में परिसीमन के उपरान्त मतदाताओं के स्थानान्तरण एवं सत्यापन के सम्बन्ध में नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के लिये बीएलओ, पर्यवेक्षक एवं सेक्टर आफिसर की नियुक्ति आद‍ि पर चर्चा की गई.

Aligarh Nagar Nigam: अलीगढ़ नगर निगम के चुनाव की तैयारियों के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. 20 अक्टूबर तक बीएलओ को घर-घर जाकर सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं. वोटिंग लिस्ट में नाम दर्ज कराने, हटाने, सही करने का भी काम बीएलओ करेंगे.

नगर निगम चुनाव पर डीएम ने ली क्लास

अलीगढ़ डीएम इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण बैठक हुई. बैठक में मतदान केन्द्रों एवं मतदेय स्थलों को रेशनलाईजेशन किए जाने के साथ-साथ नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली में परिसीमन के उपरान्त मतदाताओं के स्थानान्तरण एवं सत्यापन के सम्बन्ध में नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के लिये बीएलओ, पर्यवेक्षक एवं सेक्टर आफिसर की नियुक्ति, नगर निकायवार वार्डाे, मतदाताओं, मतदान स्थलों, केन्द्रों की संख्यात्मक व अद्यतन स्थिति सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की.

हर मतदेय स्थल पर रहेगा 1 बीएलओ

डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि प्रत्येक मतदेय स्थल पर 1 बीएलओ, 5-10 बीएलओ पर 1 पर्यवेक्षक और 5-8 पर्यवेक्षक पर 1 सेक्टर आफिसर की तैनाती करने के निर्देश दिये गये हैं. सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपनी-अपनी तहसीलों में आने वाले नगर निकायों में बीएलओ, पर्यवेक्षक एवं सेक्टर आफिसर की नियुक्ति करें.

20 अक्टूबर तक बीएलओ करेंगे यह काम पूरे

एडीएम प्रशासन डीपी पाल ने बताया कि जनपद में परिसीमन से प्रभावित नगर पालिका परिषद में 4 अक्टूबर तक सीमा विस्तारित निकाय में वार्डवार मतदाताओं के स्थानांतरण की कार्यवाही की जाएगी. 5 से 20 अक्टूबर तक बीएलओ द्वारा वार्डवार स्थानांतरित मतदाताओं का सत्यापन और मतदान स्थल के सभी मतदाताओं के घर-घर जाकर सत्यापन करके नाम बढ़ाने, नाम सही करने, नाम हटाने की कार्यवाही करेंगे. ऐसे ही परिसीमन से अप्रभावित नगर निकाय, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों में भी 20 अक्टूबर तक यह सभी काम बीएलओ करेंगे. 21 अक्टूबर को आलेख्य प्रकाशन की कार्यवाही की जाएगी।, इसके बाद मतदाता सूची में किसी प्रकार का संशोधन सामान्य रूप से सम्भव नहीं होगा.

  • परिसीमन से अप्रभावित नगर निकाय : नगर पालिका परिषद खैर, अतरौली, नगर पंचायत हरदुआगंज, जलाली, पिलखना, विजयगढ़, छर्रा, बेसवां, जट्टारी.

  • नवसृजित नगर निकाय : नगर पंचायत मडराक, टप्पल, पिसावा, चण्डौस, गभाना, बरौली, जवां सिकन्दरपुर.

  • सीमा विस्तारित निकाय : नगर निगम अलीगढ़, नगर पंचायत इगलास, कौड़ियागंज, चण्डौस.

Also Read: Hathras News: हाथरस में भाभी ने देवर की गला दबाकर की हत्या, वजह जान हो जाएंगे हैरान

र‍िपोर्ट : चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें