14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News: बिहार से अपहृत 3 साल की बच्ची झारखंड से सकुशल बरामद, एक अपहर्ता अरेस्ट, कार जब्त

झारखंड के रामगढ़ जिले की कुजू पुलिस ने बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र से अपहृत 3 साल की मासूम बच्ची को शुक्रवार को नयामोड़ से बरामद कर लिया. मौके से एक अपहर्ता को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त इंडिका कार भी जब्त की है. मौके से एक अन्य अपहर्ता भागने में सफल रहा.

Jharkhand Crime News: झारखंड के रामगढ़ जिले की कुजू पुलिस ने बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र से अपहृत 3 साल की मासूम बच्ची को शुक्रवार को नयामोड़ से बरामद कर लिया. मौके से एक अपहर्ता को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने अपहरण में प्रयुक्त इंडिका कार भी जब्त की है. मौके से एक अन्य अपहर्ता भागने में सफल रहा. बाद में कुजू पुलिस द्वारा इसकी सूचना बिहार के कैमूर जिले की रामगढ़ थाना पुलिस व बच्ची के परिजनों को दी गयी. सूचना के बाद पहुंची रामगढ़ थाना की पुलिस को अपहर्ता सहित अपहरण में प्रयुक्त कार को सौंप दिया गया, जबकि बच्ची को उसके चाचा को सौंप दिया गया.

अपहर्ता ने दी अपहरण की जानकारी

जानकारी के अनुसार बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ निवासी लकड़ी व्यवसायी की तीन वर्षीया पुत्री गुरुवार की सुबह 10 बजे रामगढ़ स्थित सरस्वती शिशु मंदिर पढ़ने गयी थी. इसी बीच पहले से घात लगाये बैठे अपहर्ताओं ने विद्यालय के पास से ही बच्ची का अपहरण कर लिया. जब काफी देर बाद भी वह घर नहीं लौटी तो परिजनों द्वारा विद्यालय के प्राचार्य से पूछताछ की गयी. उनके द्वारा बताया गया कि बच्ची स्कूल पहुंची ही नहीं. इसके बाद आसपास में काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. शाम में अपहर्ताओं द्वारा बच्ची की मां के मोबाइल पर फोन कर अपहरण की जानकारी दी गयी.

Also Read: झारखंड के पलामू सिविल सर्जन जॉन एफ कैनेडी 50 हजार रुपये घूस लेते अरेस्ट, ACB की टीम ने रंगेहाथ दबोचा

एक अपहर्ता अरेस्ट, एक हो गया फरार

अपहरण होने की बात पर बच्ची के पिता ने कैमूर जिले के रामगढ़ थाना में आवेदन देते हुए मामला दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस द्वारा बच्ची की माता के मोबाइल पर अपहर्ताओं के फोन को ट्रेस किया गया. शुक्रवार की सुबह मोबाइल नंबर के आधार पर अपहर्ताओं का लोकेशन नयामोड़ आया. इसके बाद रामगढ़ पुलिस द्वारा इसकी जानकारी कुजू पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलने के बाद ओपी प्रभारी धनंजय प्रसाद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नयामोड़ पहुंचकर अपहर्ता बिहार के गौरा मोहनिया निवासी भोलानाथ सिंह उर्फ बिट्टू सिंह को गिरफ्तार कर लिया. अपहरण में प्रयुक्त इंडिका कार (जेएच05बी-0166) को भी जब्त किया. मौके से एक अन्य अपहर्ता भागने में सफल रहा. कुजू पुलिस ने बिहार के कैमूर से आये रामगढ़ थाना प्रभारी रामकल्याण यादव और टेक्निकल सेल के संतोष कुमार वर्मा को गिरफ्तार अपराधी सहित कार को सौंप दिया. इस संबंध में रामगढ़ थाना प्रभारी राम कल्याण यादव ने बताया कि बच्ची का अपहरण किस कारण से हुआ है. उसका खुलासा गिरफ्तार अपहर्ता से पूछताछ के बाद ही किया जा सकता है.

Also Read: कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ने वाले झारखंड के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी को कितना जानते हैं आप

रिपोर्ट : धनेश्वर प्रसाद, कुजू, रामगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें