PM Modi In Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के बनासकांठा जिले में 7,200 करोड़ रुपये की कई विकास संबंधी परियोजनाओं की आधारशिला रखी है. पीएम मोदी ने बनासकांठा में एक रोड शो किया है. इस दौरान प्रधानमंत्री के रोड शो भारी भीड़ देखी गई. पीएम मोदी ने कहा कि यहां शुरू की जा रही परियोजनाओं का इस क्षेत्र पर परिवर्तनकारी प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा कि नवरात्रि के दौरान अंबाजी में होना सौभाग्य की बात है.
गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनासकांठा में अंबाजी मंदिर के दर्शन किए. उन्होंने अंबाजी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा कि नवरात्रि के दौरान अंबाजी में होना सौभाग्य है. यहां शुरू की जा रही परियोजनाओं का यहां के क्षेत्र पर काफी प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आज इन 45,000 घरों का लोकार्पण हुआ, इसके सभी लाभार्थियों को मेरी शुभकामनाएं. इस बार ऐसे समय में यहां आया हूं, जब विकसित भारत का विराट संकल्प देश ने लिया है.
Prime Minister Narendra Modi visits Ambaji Temple and offers prayers in Banaskantha, Gujarat. pic.twitter.com/azU0LhW0M3
— ANI (@ANI) September 30, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बहनों को अपनी रसोई चलाने में समस्या ना हो, इसलिए सरकार ने मुफ्त राशन की योजना को आगे बढ़ा दिया है. उन्होंने कहा कि देश के 80 करोड़ से अधिक साथियों को राहत देने वाली इस स्कीम पर केंद्र सरकार करीब-करीब 4 लाख करोड़ रुपए खर्च कर रही है.
पीएम मोदी ने अंबाजी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की तर्ज पर मेहसाणा के धरोई बांध से गुजरात के बनासकांठा जिले के अंबाजी तक पूरे क्षेत्र का विकास करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि तरंगा-अंबाजी-आबू रोड रेल लाइन की कल्पना ब्रिटिश शासन के दौरान की गई थी, लेकिन आजादी के बाद दशकों तक परियोजना को लागू नहीं किया गया था.