Central Selection Board of Constable के द्वारा बिहार में मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में सिपाही के भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का Admit Card जारी कर दिया गया है. बोर्ड के द्वारा एडमिट कार्ड शुक्रवार को जारी किया गया है. पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए पहले आवेदन किया है, वो अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर मांगी जा रही जानकारी देना होगा.
मद्य निषेध विभाग के द्वारा सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 16 अक्टूबर को किया जाएगा. इसके लिए राज्यभर में परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं. इसके लिए सभी तरह की सावधानियां रखी जाएंगी. परीक्षा एक ही पाली में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी. Central Selection Board of Constable के द्वारा 76 सिपाही के पदों पर भर्ती निकाली गयी है. विभाग के द्वारा जारी होने वाले किसी नए अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखने की जरूरत है.
परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि बतानी होगी. अभ्यर्थी का आवेदन क्रमांक आवेदन पत्र पर अंकित है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र पर नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय आदि को एक बार चेक कर लेना जरूरी है. एडमिट कार्ड को डाउनलोड और प्रिंट करा लेना जरूरी है.