9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ISL Season 9: चेन्नइयिन एफसी ने किया टीम का ऐलान, इन 35 खिलाड़ियों को किया गया शामिल

इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट सीजन 9 के लिए चेन्नईयिन एफसी ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. फ्रेंचाइजी ने 35 खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. अनुरुद्ध थापा को टीम का कप्तान बनाया गया है. हेड कोच थॉमस ब्रॉडरिक को एक बार फिर ट्रॉफी जीतने की उम्मीद होगी.

इंडियन सुपर लीग (ISL) टीम चेन्नइयिन एफसी ने आगामी सत्र के लिए कप्तान अनिरुद्ध थापा की अगुवाई में 35 सदस्यीय टीम की शुक्रवार को घोषणा की. इस टीम में नासिर अल खयाती टीम के सातवें विदेशी हैं. कोच थॉमस ब्रॉडरिक टीम के डूरंड कप अभियान से सीख लेकर सत्र में मजबूत वापसी करना चाहेंगे. टीम में खयाती ने मिड फिल्डर राफेल क्रिवेलारो की जगह ली. खयाती नीदरलैंड की शीर्ष लीग में इस तरह की भूमिका निभा चुके हैं. वह टीम के उपकप्तान हैं.

नये खिलाड़ियों को दिया गया मौका

नासिर अल खयाती के अलावा टीम में सेनेगल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी फालो डायग्ने, ईरान के डिफेंडर वफा हखमनेशी, जर्मनी के मिडफील्डर जूलियस डुकर और अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी क्वामे करिकरी (घाना) और पेटार स्लीस्कोविच (क्रोएशिया) विदेशी खिलाड़ी हैं. दो बार की चैंपियन चेन्नइयिन एफसी ने टीम में कई नये भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिसमें अनुभव के साथ युवा खिलाड़ियों को शामिल को तरजीह दी गयी है.

Also Read: सरकार ने इन 9 खिलाड़ियों को ISL में भाग लेने की दी अनुमति, कोरोना संकट में भारत आने वाले होंगे पहले विदेशी
डूरंड कप में कप्तान अनिरुद्ध थापा ने किये दो गोल

डूरंड कप में, पेटार ने चेन्नईयिन एफसी के लिए तीन गोल किये, जबकि कप्तान अनिरुद्ध थापा ने दो गोल किये और तीन गोल में सहायता की. प्रतियोगिता में एडविन सिडनी ने क्लब के लिए अपना पहला गोल भी देखा, जबकि आकाश सांगवान और निन्थोइंगनबा मीतेई ने भी प्रभावित किया. डूरंड कप के दौरान मोहम्मद रफीक, एलेक्जेंडर रोमारियो जेसुराज, सौरव दास और विंसी बरेटो सीजन का हिस्सा होंगे. चेन्नइयिन की टीम 10 अक्टूबर को एटीके मोहन बागान के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करेगी.

चेन्नइयिन एफसी की टीम

गोलकीपर : देबजीत मजूमदार, समिक मित्रा, देवांश डबास, लवप्रीत सिंह.

डिफेंडर : नारायण दास, आकाश सांगवान, वफा हखमनेशी, फालो डायग्ने, गुरमुख सिंह, मोहम्मद साजिद धोत, अजित कुमार, मोनोतोश चकलादार, मोहम्मद आकिब.

मिडफील्डर : नासिर अल खयाती, जितेश्वर सिंह, अनिरुद्ध थापा, एडविन वानस्पॉल, जूलियस डुकर, सजल बैग, क्रिस व्हाइट, मोहम्मद रफीक, सौरव दास, सुहैल पाशा.

फॉरवर्ड : निन्थोई मीतेई, विंसी बैरेटो, रहीम अली, रोमारियो जेसुराज, पेटार स्लीस्कोविच, क्वामे करिकरी, प्रशांत करुथादाथकुनी, जोकसन धास, सेंथमीज, जॉबी जस्टिन, गुलाब सिंह, मोहम्मद लियाकथ.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें