22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 16: सलमान खान के शो में होंगे कई ट्विस्ट, जानें कब, कहां और कितने बजे आप देख सकते हैं बिग बॉस

Bigg Boss Season 16: 1 अक्टूबर से बिग बॉस 16 शुरू होने जा रहा है. शो को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है. आज हम आपको बताएंगे कि टीवी से पहले आप ऑनलाइन कब, कैसे और कहां देख पाएंगे सलमान खान का शो...

Bigg Boss Season 16: बिग बॉस का इंतजार फैंस को बेसब्री से रहता है. 1 अक्टूबर से एक बार फिर ये शो ऑन एयर होने जा रहा है. इस शो के अब तक कई प्रोमो ऑडियंस के सामने आ चुके हैं. जिसको देखकर सबकी धड़कने बढ़ी हुई है. शो के पहले कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक होंगे. वहीं इस बार के सीजन में वीकेंड का वार शनिवार-रविवार को ना आकर शुक्रवार और शनिवार को स्ट्रीम होगा. बताया जा रहा है कि शो का इस सीजन का थीम सर्कस होगा. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि टीवी के अलावा आप ये शो कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.

यहां देख सकते हैं बिग बॉस 16

इस बार बिग बॉस 16 का प्रीमियर दो दिन यानी 1 अक्टूबर और 2 अक्टूबर को होगा. इसकी टाइमिंग रात 9.30 बजे होने वाली है. रियलिटी शो सोमवार से शुक्रवार तक रात 10 बजे प्रसारित होगा. आप शो को कलर्स के आलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘वूट’ (VOOT) पर भी देख सकते हैं. खास बात ये है कि ये शो वूट पर टीवी से पहले टेलीकास्ट किया जाएगा. ऐसे में अगर आपसे कोई बी एपिसोड मिस हो गई हो, तो अब आप वूट पर इसको आराम से देख सकते हैं. वीकेंड पर टीवी और डिजिटल पर ‘बिग बॉस’ एक ही समय 9: 30 बजे प्रसारित होता है.

वूट पर फ्री में देख सकते हैं सभी एपिसोड

अगर आप बिग बॉस देखने के शौकीन है और आपके पास टीवी नहीं है, या फिर किसी कारण से आप घर से बाहर हो या ऑफिस में हो, तो अब सोचने की जरूरत नहीं है, आप वूट पर किसी भी टाइम में शो के सभी एपिसोड देख सकते हैं, वो भी बिल्कुल फ्री. आप वूट पर एक्स्ट्रा शॉर्ट्स और 24×7 लाइव फीड भी देख सकते हैं. वहीं अगर आप उसी दिन एपिसोड देखना चाहते है, तो आपको वूट का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. इसको पाने के लिए पहले जहां आपको 999 देना पड़ता है, वहीं अभी सिर्फ 299 रुपये लग रहा है.

Also Read: Bigg Boss 16: इस साल शनिवार-रविवार नहीं बल्कि इन दिन होगा Weekend Ka Vaar, जानें थीम से लेकर सबकुछ
इस सीजन का थीम सर्कस होगा

बताया जा रहा है कि शो का इस सीजन का थीम सर्कस होगा. 1 अक्टूबर को शुरू होने जा रहा है. बिग बॉस इस सीजन खुद यह गेम खेलेंगे. इस बार सब कुछ बहुत सुपरफास्ट होनेवाला है. वीकेंड का वार को लेकर भी बदलाव हुआ है. इस बार वीकेंड का वॉर शनिवार और रविवार को नहीं बल्कि सलमान खान शुक्रवार और शनिवार को दिखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें