Indian Railways: खगड़िया आरपीएफ की टीम ने गुरुवार को मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लूपोखर कंकड़घाट स्थित एक कबाड़ की दुकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में रेलवे से चोरी का लोहा बरामद किया. जबकि पुलिस को चकमा देकर कबाड़ दुकानदार जीवन सहनी फरार हो गया. बताया जाता है कि एक लाख से अधिक मूल्य का रेलवे का लोहा कबाड़ की दुकान से बरामद किया गया है.
बताया जाता है कि खगड़िया आरपीएफ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लू पोखर कंकड़ घाट स्थित जीवन सहनी के कबाड़ी दुकान पर भारी मात्रा में चोरी का रेल लोहा है. इसी सूचना पर खगड़िया आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम के नेतृत्व में रेल इंटेलिजेंस और बिहार पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कबाड़ दुकान में गुरुवार को अपराह्न लगभग 3 बजे छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान कबाड़ी दुकान से भारी मात्रा मे रेल का चोरी का पैंडल क्लिप सहित रेल के चोरी का अन्य लोहा बरामद किया गया. हालांकि छापेमारी के दौरान कबाड़ दुकान मालिक जीवन सहनी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. जबकि पुलिस को देख कबाड़ दुकान में काम कर रहे अन्य मजदूर भी भाग गये.
Also Read: Bihar: भागलपुर में जिसे चोटिल व मजबूर समझकर पसीजा टोटो चालक का दिल, उसी ने लूटा और गला रेतकर मार डाला
कबाड़ी दुकान में जब आरपीएफ पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गयी तो उस वक्त दुकानदार दुकान में ही था. पुलिस ने कबाड़ दुकान मालिक जीवन सहनी को हिरासत में लेकर दुकान में बैठा दिया और कबाड़ में रेलवे के चोरी का लोहा ढूंढ़ने लगे. इस दौरान वहां पर स्थानीय ग्रामीणों एवं महिलाओं की काफी भीड़ जुट गयी.
आरपीएफ पुलिस द्वारा भीड़ को हटाने का प्रयास किया जाने लगा. तभी टीम को लीड कर रहे आरपीएफ इंस्पेक्टर के मोबाइल पर किसी का फोन आया और वे बात करने लगे. तभी मौका पाकर दुकान मालिक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इस दौरान आरपीएफ पुलिस के द्वारा उसे खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया गया. लेकिन वह मौका पाते ही नदी में कूद गया और भाग निकला. इधर सभी मजदूर भी भाग निकले.
खगड़िया के आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम ने बताया कि खगड़िया क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से लगातार रेलवे का लोहा चोरी हो रहा था. इस दौरान एक चोर को पकड़ा गया था. उसने पूछताछ में बताया था कि चोरी का लोहा मुंगेर के एक कबाड़ी दुकान में बेचने का काम करता है. इसे लेकर यहां छापेमारी की गयी. कबाड़ दुकान से पैंडल क्लिप सहित रेल का चोरी का अन्य लोहा बरामद किया गया. इस दौरान दुकान संचालक भाग गया. उसके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Published By: Thakur Shaktilochan