नशामुक्ति केंद्र में कालगर्ल (Call girl in Hospital) के साथ रंगरेलियां मनाते चार कैदी समेत पांच लोगों को हाजीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एसपी मनीष ने बताया कि सभी से पूछताछ के बाद उनके खिलाफ नगर थाने में FIR कराई गई है.सदर एसडीपीओ (SDPO) ओमप्रकाश के नेतृत्व में गुरुवार की सुबह स्थानीय सदर अस्पताल के बगल में स्थित नशामुक्ति केंद्र में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पांच लोगों को गिरप्तार कर लिया गया. गिरफ्तार लोगों में अस्पताल के चार सुरक्षाकर्मी संलिप्त थे.
सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में एक सजायाप्ता कैदी अमित कुमार उर्फ गोलू कैदी वार्ड के बगल स्थित एक कमरे को अवैध रूप से कब्जा कर रखा था. पुलिस को सूचना मिली कि वो उस कमरे से देह व्यापार का रैकेट चल रहा है. उक्त सूचना के आलोक में एसडीपीओ ओमप्रकाश ने गुरुवार की सुबह छापेमारी कर कैदी वार्ड से सुरक्षा कर्मी, अस्पताल कर्मी और एक लड़की को आपत्तिजनक स्थित में गिरफ्तार कर लिया.
बताते चलें कि एनजीओ के माध्यम से सदर अस्पताल में प्राइवेट सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं. गोलू उनकी मदद से ही यह सब कर रहा था. गिरफ्तार लोगों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. सजायाफ्ता कैदी अमित उर्फ गोलू कोलकाता में धारा 395 और 396 का आरोपित है. उसके विरुद्ध वैशाली जिले में भी मामला दर्ज है, जिसमें उसे यहां लाया गया है.