18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के पांच जिले की सड़कों को बनाया जाएगा बेहतर, नवंबर से शुरू होगा कार्य

बिहार के जिलों में पथ निर्माण विभाग ने करीब 67 किमी लंबाई में करीब 74.62 करोड़ रुपये की लागत की मंजूरी दी गयी है. इन सड़कों के बनने से सभी पांच जिलों में यातायात सुविधा बेहतर होगी. इनमें से अधिकतर सड़कों का निर्माण अगले साल तक पूरा होने की संभावना है.

बिहार के पांच जिलों में सड़कों को बेहतर बनाने का काम नवंबर से शुरू होगा. इन सड़कों को पथ निर्माण विभाग की निविदा समिति से पिछले दिनों मंजूरी मिली है. इसके तहत किशनगंज, नालंदा, जमुई, गया और वैशाली जिले शामिल हैं. इन जिलों में पथ निर्माण विभाग ने करीब 67 किमी लंबाई में करीब 74.62 करोड़ रुपये की लागत की मंजूरी दी गयी है. इन सड़कों के बनने से सभी पांच जिलों में यातायात सुविधा बेहतर होगी. इनमें से अधिकतर सड़कों का निर्माण अगले साल तक पूरा होने की संभावना है.

सरकार से मिली मंजूरी 

सूत्रों के अनुसार किशनगंज जिले में रहमतपारा से सोंधा, चोपरा, बोखारी, बिशनपुर, चैनपुर, अशुरा, हल्दीखोरा, जिवहपुर, मजकुरी, चारधरिया, शितलपुर तक करीब 43.95 किमी लंबाई में सड़क निर्माणाधीन है. इसकी लागत करीब 143 करोड़ रुपये थी लेकिन कार्य में विलंब से लागत बढ़ गयी. फिलहाल इस सड़क के लिए करीब सात करोड़ 90 लाख रुपये की मंजूरी दी गयी है. इसके साथ ही नालंदा जिले में नूरसराय बाइपास रोड करीब 3.20 किमी की लंबाई में करीब 76 लाख 12 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनेगी. इसके साथ ही नूरसराय से सिलाव तक करीब नौ किमी लंबाई में करीब 39 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण होगा.

Also Read: IAS हरजोत कौर विवाद पर बोले तेजस्वी यादव, कहा बिहार सरकार सैनिटरी नैपकिन के लिए पहले से दे रही 300 रुपये
सड़क की चौड़ाई बढ़ायी जायेगी

गया जिले के शेरघाटी में फतेहपुर से लुटिटांड रोड करीब 4.87 किमी लंबाई में करीब छह करोड़ 71 लाख रुपये की लागत से बनेगी. वहीं जमुई जिले में जमुई पोलिटेक्निक से सिकरिया से होकर कटौना एनएच 333 तक करीब सात किमी लंबाई में करीब सात करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से सड़क बेहतर बनेगी. जमुई जिले में ही हदवरिया से चोरमारा होकर भीमबांध तक करीब सात करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से सड़क की चौड़ाई बढ़ायी जायेगी. इसके साथ ही वैशाली जिले में बुद्ध सम्यक दर्शन म्यूजियम और मेमोरियल स्तूप तक आने-जाने का एप्रोच रोड करीब चार करोड़ 86 लाख रुपये की लागत से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें