19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर में रेलवे फ्लाई ओवर के नीचे खड़ी महिलाएं ट्रेन की चपेट में आयी, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

Bihar crime: भागलपुर के कबीरपुर स्थित रेलवे फ्लाई ओवर के नीचे बारिश से बचने के लिए छिपी तीन महिलाएं ट्रेन की चपेट में आ गई. घटना में एक महिला कट गयी. जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई.

भागलपुर: नाथनगर के कबीरपुर स्थित रेलवे फ्लाई ओवर के नीचे बारिश से बचने के लिए छिपी तीन महिलाएं एक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गईं. घटना एक महिला बुरी तरह से कट गयी, जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, दो अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसको इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

रेलवे लाइन किनारे घास काटने गयी थी महिलाएं

मायागंज अस्पताल पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि मृतक और घायल सभी महिलाएं नाथनगर के बुद्धुचक गांव की रहनेवाली है. हमेशा की तरह गुरुवार दोपहर विलास मंडल की पत्नी गीता देवी (35), रामअवतार मंडल की पत्नी दुला देवी (65) और वकील मंडल की पत्नी कुसमा देवी (45) कबीरपुर भमरा के पास रेलवे लाइन के किनारे घास काटने गयी थी. दोपहर के वक्त अचानक आयी बारिश के बाद तीनों कबीरपुर रेलवे फ्लाइओवर के नीचे जाकर छिप गयी. इसी दौरान वहां से गुजर रही एक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गयी. इनमें कुसमा देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि गीता देवी और दुला देवी बुरी तरह से जख्मी हो गयी.

जांच-पड़ताल में जुटी जीआरपी

घटना के बाद मौके पर पहुंची ललमटिया, हबीबपुर और जीआरपी पुलिस ने घायलों को फौरन इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा. इसके बाद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त मृतका के शव को भी उठाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने प्रशासन से मुआवजा राशि देने की मांग की. घटना के बाद से इलाके में मतामी सन्नटा पसरा हुआ. जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें