13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू यादव की आवाज निकालने वाले बच्चे के साथ तेज प्रताप ने वीडियो बनाकर किया शेयर, कहा हमेशा साथ दूंगा

बिहार के पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने ट्विटर पर एक बच्चे के साथ वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो बच्चे को पर्यावरण बचाने की सिख दे रहे हैं तो वहीं बच्चा लालू यादव की मिमिक्री करते हुए देखा जा रहा है.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आए दिन खबरों में बने रहते हैं. तेज प्रताप यादव राज्य सरकार में पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री बनने के बाद से लगातार बेहतरीन काम कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं. वो आए दिन फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं. इसी क्रम में उन्होंने अब ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो एक बच्चे के साथ बैठे हैं जो लालू यादव की नकल कर रहा है.

तेज प्रताप यादव ने किया ट्वीट 

तेज प्रताप यादव ने ट्विटर पर एक वीडियो ट्वीट कर लिखा “मुजफ्फरपुर के अंश मिश्रा जो कि 8 वर्ष का है और कक्षा 6 में पढ़ता है ये बच्चा इतना प्रतिभाशाली है इसकी कलाकारी देख कर मन मोहित हो गया. मैं ऐसे कलाकार हमेशा साथ दूंगा ताकि ये बच्चे बिहार का नाम रौशन कर सके” इस वीडियो में तेज प्रताप यादव अंश से कहते हैं कि मेरे पिता जी की आवाज निकालो बस फिर क्या था अंश ने लालू यादव की मिमिक्री शुरू कर दी.


अंश ने की लालू यादव की मिमिक्री 

तेज प्रताप यादव ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें 8 वर्षीय अंश मिश्रा बिल्कुल लालू प्रसाद यादव की तरह बेहतरीन भाषण दे रहा है. मंत्री तेज प्रताप यादव के बगल की कुर्सी पर बैठ कर लालू यादव की आवाज में वो कह रहा है कि भागलपुर के लोगों मोदी जी ने आपके क्षेत्र में काम और विकास कराया है. एयरपोर्ट बनवा कर हवाई जहाज उतारने वाले थे, वहां जाकर देखे हो वहां हवाई जहाज नहीं उतर रहा वहां जंगल उग गया है. हमारी सरकार लेकर आओ. विकास का पूरा काम कराया जाएगा. बिहार से दिल्ली तक हमारी सरकार चलेगी.

Also Read: Bihar Investors Meet 2022 : अडानी ग्रुप ने की बिहार सरकार की तारीफ, कहा राज्य में लगेंगे और भी उद्योग
हमेशा साथ दूंगा- तेज प्रताप यादव

तेज प्रताप यादव ने कहा कि अंश को उनका पूरा सपोर्ट है. उसे अब अपने माता पिता और बिहार का नाम रौशन करना है. उन्होंने वीडियो में पर्यावरण बचाने की सिख देते हुए कहा कि जब ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए जाएंगे तभी तो पर्यावरण ठीक रहेगा और पर्यावरण ठीक रहेगा तो हम लोग भी ठीक से रह पाएंगे. वीडियो में अंश भी तेज प्रताप की बात मानकर पौधे लगाने की बात कहता हुआ दिख रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें