Jharkhand Crime News: अमन श्रीवास्तव गैंग के शूटर व विभिन्न कांडों में फरार चल रहे अपराधी कुमार शिवेंद्र उर्फ शिव शर्मा व उर्फ राजू शर्मा को रामगढ़ पुलिस व एटीएस झारखंड की संयुक्त टीम ने बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार किया है. राजू शर्मा अमन श्रीवास्तव गिरोह का प्रमुख शूटर है. इसके खिलाफ झारखंड व बिहार में कुल 9 मामले दर्ज हैं. इसकी गिरफ्तारी को लेकर गुरुवार को एसपी पीयूष पांडेय ने एसपी कार्यालय के सभागार में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी.
अमन श्रीवास्तव गैंग का शूटर होने की बात स्वीकारी
एसपी श्री पांडेय ने बताया कि रामगढ़ के एसडीपीओ किशोर रजक के नेतृत्व में एक टीम गिरफ्तार करने के लिए गठित की गई थी. टीम में एटीएस झारखंड के अधिकारी व जवान भी शामिल थे. सूचना के अनुसार बिहार की राजधानी पटना में संभावित जगहों पर जांच की गई तथा एक व्यक्ति को पकड़ा गया. पूछताछ में उस व्यक्ति ने अपना नाम शिव शर्मा, उर्फ कुमार शिवेंद्र उर्फ राजू शर्मा (पिता अमन कुमार ईश्वर, ग्राम शिवरी, थाना चिरिया बरियारपुर, मंझौल ओपी, जिला बेगूसराय, बिहार) बताया. साथ ही उसने खुद को अमन श्रीवास्तव गैंग का शूटर बताया. राजू शर्मा ने मांडू (वेस्ट बोकारो ओपी) थाना, पतरातू थाना के अलग-अलग कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. रामगढ़, पतरातू, खलारी आदि क्षेत्रों में अमन श्रीवास्तव गैंग के लिए कई आपराधिक घटनाओं में शामिल होने की बात भी स्वीकारी. एसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि राजू शर्मा पर कुल नौ मामले मांडू थाना वेस्ट बोकारो ओपी, पतरातू थाना, लालपुर (रांची), घोसी थाना(बिहार), कोतवाली थाना (रांची), रामगढ़ थाना, बासल थाना, बैंक मोड़ (धनबाद) में दर्ज हैं. गिरफ्तार अपराधी के पास से तीन मोबाइल और दो एटीएम वीजा कार्ड मिले हैं.
तीन हत्याकांड में शामिल था राजू शर्मा
कई कांडों में संलिप्त रहने की बात स्वीकार करने के अलावा राजू शर्मा ने तीन हत्या में शामिल रहने की बात स्वीकार की है. एसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि राजू शर्मा ने गया न्यायालय परिसर में राजा सिंह, बेगूसराय (बिहार) में दिलीप गुप्ता तथा पलामू के पांकी में जीतू गुप्ता की हत्या की थी. ये तीनों की हत्या राजू शर्मा ने की थी. वे पांडेय गिरोह के लिए काम करते थे. बताया जाता है कि राजा सिंह हजारीबाग कोर्ट में सुशील श्रीवास्तव की हत्या में शामिल था. इसीलिए प्रतिशोध में इसकी हत्या न्यायालय परिसर में ही की गई. छापामारी दल में एसडीपीओ किशोर कुमार रजक, मांडू अंचल के पुलिस निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता, दारोगा नवीन कुमार, अनीष खान, कार्तिक करमाली व एटीएस रांची के अधिकारी व पुलिस कर्मी शामिल थे.