IND vs SA T20: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. भारत के लिए केएल राहुल और सूर्याकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेली. नमी और उछालभरी पिच पर सूर्यकुमार ने 33 गेंद में नाबाद 50 रन जबकि राहुल ने 56 गेंद में नाबाद 51 रन बनाये. वहीं मैच के बाद राहुल ने कहा कि ‘इस पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था. सूर्यकुमार की आक्रामक बल्लेबाजी देखकर हैरान हूं.’
राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘जाहिर है, इस पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था. हमने पहले भी इस तरह की मुश्किल पिचों पर बल्लेबाजी की है लेकिन मैच वहां रन नहीं बना सका था. ऐसे में यह काफी मुश्किल पारी थी.’ उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा, ‘सूर्यकुमार को मैदान पर उतरते ही इस तरह के शॉट खेलते देखना अविश्वसनीय था. आप ने देखा होगा किस तरह से यहां गेंद स्विंग कर रही थी. पिच से गेंद को दोहरी गति मिल रही थी और कुछ गेंदें रूक कर आ रही थी. इस पर किसी के लिए भी बल्लेबाजी करना मुश्किल होता.’
Also Read: IND vs SA: सूर्याकुमार यादव ने बनाया नया रिकॉर्ड, पाकिस्तान के रिजवान को पीछे छोड़ T20 में रचा इतिहास
राहुल ने इस मौके पर युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की भी तारीफ की जिन्होंने अपनी शुरुआती ओवर में ही तीन विकेट चटकाकर मैच पर भारत की पकड़ मजबूत कर दी. इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘उसके खेल में हर मैच के साथ सुधार हो रहा है. वह बड़े दिल (दबाव में संयम बनाये रखने वाला) का खिलाड़ी है. इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हुए मैंने उसे करीब से देखा है.’ राहुल ने कहा, ‘हम हमेशा चाहते थे कि टीम में बायें हाथ का तेज गेंदबाज हो और अर्शदीप की तरह का विकल्प होना शानदार है.’ (भाषा इनपुट)
Also Read: IND vs SA T20: अर्शदीप और चाहर ने भारत को दिलाई बड़ी जीत, राहुल-सूर्यकुमार ने जड़ा अर्धशतक