23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘और भाई क्या चल रहा है’ का दूसरा सीजन जल्द देगा टीवी पर दस्तक, राज खत्री बोले- अभी भी इस शो को लोग…

राज खत्री ने बताया कि 'और भाई क्या चल रहा है - सीजन 2' और भी खास व नए अंदाज में आएगा. इस पर काम चल रहा है. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि इन दिनों ओटीटी प्लेटफार्म जमाने के हिसाब से ट्रेंड में है.

एंड टीवी का चर्चित शो ‘और भाई क्या चल रहा है’ का सीजन 2 जल्द ही आने वाला है. इसकी तैयारियां शुरू है. यह टीवी के सबसे पॉपुलर शो था, जिसके 329 एपिसोड का टेलीकास्ट हुआ था. फिल्म निर्माता और व्यवसायी राज खत्री का कहना है कि इस शो को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है और अभी भी प्रशंसक इस शो को जी टीवी पर देख रहे हैं. इन दिनों इस टीवी शो के अलावा ओटीटी प्लेटफार्म के लिए भी काम कर रहे हैं.

OTT प्रोजेक्ट्स पर कर रहे हैं काम

राज खत्री ने बताया कि ‘और भाई क्या चल रहा है – सीजन 2’ और भी खास व नए अंदाज में आएगा. इस पर काम चल रहा है. वहीं उन्होंने ये भी बताया कि इन दिनों ओटीटी प्लेटफार्म जमाने के हिसाब से ट्रेंड में है. इसलिए वे ओटीटी प्लेटफार्म के लिए भी कई प्रोजेक्ट्स पर काम करने वाले हैं.

ओटीटी ने मनोरंजन इंडस्ट्री को एक नया आयाम दिया है

उन्होंने कहा कि, ओटीटी ने मनोरंजन इंडस्ट्री को एक नया आयाम दिया है. तभी जब हमने ‘और भाई क्या चल रहा है’ को जी5 पर पोस्ट किया तो वहां भी लोगों का रिस्पॉन्स भरपूर रहा है. इस वजह से हमने टीवी शोज के साथ ओटीटी पर भी काम करने का निर्णय लिया है. यह वक्त का तकाजा है और हम वक्त से पीछे चलकर पिछड़ने को तैयार नहीं हैं ‘और भाई क्या चल रहा है’ के दूसरे सीजन के साथ आने वाले दिनों में दर्शकों के लिए कुछ महत्वपूर्ण ओटीटी शोज भी आयेंगे.

Also Read: माधुरी दीक्षित संग Maja Ma में नजर आयेंगे गजराज राव, शेयर किया इस फिल्म से जुड़ा खास अनुभव
राज खत्री सिनेमा उद्योग में किसी पहचान के मोहताज नहीं

आपको बता दें कि राज खत्री ने न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से सिनेमैटोग्राफी और फिल्म-वीडियो प्रोडक्शन का प्रशिक्षण लिया है और फिर मनोरंजन क्षेत्र में अपनी नई यात्रा शुरू की. एक स्वतंत्र प्रतिभा के रूप में फिल्मों और परियोजनाओं को बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. उन्होंने भारतीय फिल्म उद्योग में अपने अथक जुनून, हौसले और प्रयासों से एक ऐसा मुकाम बनाया है, जो नए लोगों को प्रेरित करने वाला है. राज खत्री आज भारतीय सिनेमा उद्योग में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने रचनात्मक और कलात्मक हर चीज के लिए अपने प्यार के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ संस्करण होने पर ध्यान केंद्रित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें