12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Varanasi News: काशी विश्वनाथ धाम के बाहर प्रसाद का मूल्य हुआ तय, अधिक दर पर सामान बेचा तो होगी कार्रवाई

Varanasi News: काशी विश्वनाथ धाम के बाहर अब पूजन सामग्री की दुकानों पर दुकानदार श्रद्धालुओं से अधिक पैसे नहीं ले सकेंगे, क्योंकि अब प्रत्येक दुकान के बाहर मूल्य सूची टांगी जाएगी. इस मूल्य सूची पर पुलिस प्रशासन और दुकानदारों ने संयुक्त रूप से सहमति दी है.

Varanasi News: काशी विश्वनाथ धाम के बाहर अब पूजन सामग्री (प्रसाद आदि) की दुकानों पर मूल्य सूची टांगी जाएगी. इस मूल्य सूची पर पुलिस प्रशासन और दुकानदारों ने संयुक्त रूप से सहमति दी है. इसके लिए चौक थाने पर बुधवार को पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों के साथ बैठक की. यह व्यवस्था इसलिए की गई है, ताकि दर्शनार्थियों को किसी तरह की असुविधा न होने पाए.

अधिक दर पर सामान बेचने की शिकायत पर होगी कार्रवाई

दशाश्वमेध के एसीपी (सहायक पुलिस आयुक्त) अवधेश पांडेय की उपस्थिति में आज हुई बैठक में दुकानदारों से अपेक्षा की गई कि, वे किसी ग्राहक से सूची में दर्शायी गई राशि से अधिक मूल्य नहीं लेंगे. अगर, किसी दुकानदार के खिलाफ अधिक दर पर सामान बेचने की शिकायत मिली तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी.

दाम को लेकर आए दिन मिलती हैं शिकायत

बता दें, काशी विश्वनाथ धाम के बाहर फूल-माला और प्रसाद मनमाने दर पर बेचने की शिकायतें आए दिन प्रशासन को मिलती रही हैं. यही नहीं, दाम को लेकर दुकानदारों और ग्राहकों के बीच कहासुनी की भी नौबत आ जाती थी. ऐसे में बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों में काशी के लोगों के प्रति गलत धारणा बनती थी. इसे गंभीरता से लेते हुए स्थिति को सुधारने के लिए प्रशासन को पूजन सामग्री की दुकानों पर रेट लिस्ट टंगवाने की पहल करनी पड़ी है.

दुकानदारों की बैठक में लिया निर्णय

इस क्रम में बीते 23 सितंबर को दशाश्वमेध के एसीपी ने धाम के आसपास के फूल-माला और प्रसाद के दुकानदारों की बैठक चौक थाने पर बुलाई थी. इस दौरान फूल-माला तथा प्रसाद अनियंत्रित मूल्यों से बेचे जाने पर एसीपी ने नाराजगी जताई थी. इस पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व सदस्यों ने विश्वास दिलाया था कि दो दिन में वे एक मूल्य सूची बनाकर प्रशासन को दिखाएंगे.

Also Read: UP: काशी विश्वनाथ धाम आने वाले टूरिस्ट को अब नहीं पड़ेगी गाइड की जरूरत, ये खास सॉफ्टवेयर बताएगा सब कुछ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें