Patna Traffic Update: आधे शहर में जाम की स्थिति है. नवरात्र को लेकर सड़कों पर पूजा पंडाल बनाया गया है. ऐसे में सड़कों पर जाम की स्थिति है. दूर्गा पूजा को लेकर बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ दिख रही है. गुलजारबाग से लेकर त्रिपोलिया अस्पताल तक ट्रैफिक काफी स्लो है. बड़ी पटन देवी के पास श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण सड़क पर जाम की स्थिति है. वहीं कुम्हरार से लेकर एनएमसीएच तक ट्रैफिक की स्पीड स्लो है. राजेंद्र नगर टर्मिनल से लेकर राजेंद्र नगर फ्लाई ओवर तक हल्के जाम की स्थिति है. वहीं चिरैयाटांड़ पुल से पटना रेलवे स्टेशन तक गाड़ियों की लाइन लगी है. इस रास्ते से जाने से बचें.
डाक बंगला चौराहे पर गाड़ियों की लंबी लाइन लगी है. इसके साथ ही, इनकम टैक्स गोलंबर तक जाम की स्थिति है. यहां से बेली रोड पर ट्रैफिक की स्पीड काफी स्लो है. वहीं, बोरिंग रोड चौराहे पर भी जाम की स्थिति है. वहां से बोरिंग कैनाल रोड में भी ट्रैफिक स्लो. सिपारा मोड़ पर ट्रैफिक स्लो है.