गुमला: घाघरा प्रखंड के चुंदरी गांव के मजदूर करमदयाल उरांव (25) की कर्नाटक में मजदूरी करने के दौरान मौत हो गयी. उसकी मौत की खबर मिलने के बाद बुधवार को चुंदरी पंचायत के पूर्व मुखिया आदित्य भगत, उपमुखिया अजीतमणि पाठक व पीड़ित के पिता बुद्धदेव उरांव ने बीडीओ विष्णुदेव कच्छप से मुलाकात कर शव मंगाने की गुहार लगायी.
पिता ने बताया कि उसका पुत्र करमदयाल उरांव मार्च 2022 में कर्नाटक में काम करने गया था. वहां एसजेके इंफ्रा सर्विस कर्नाटक कंपनी में काम करता था. 21 सितंबर शाम को उसको तेज बुखार होने पर कर्नाटक के वामसोहदया हॉस्पिटल में इलाज हेतु उसके जीजा अनोज उरांव द्वारा भर्ती कराया गया. उसका इलाज चल रहा था. जहां 27 सितंबर को उसका हॉस्पिटल में ही देहांत हो गया. जिसकी सूचना अनोज द्वारा दूरभाष पर दिया गया.
घर की स्थिति दयनीय है. हम लोग अत्यंत गरीब हैं. शव मंगाने में अत्यधिक खर्च आने की बातें कही. जिसके बाद पूर्व मुखिया से संपर्क किया गया. बीडीओ से मिल कर शव लाने की गुहार लगायी. पूर्व मुखिया आदित्य भगत ने कहा कि बुद्धदेव की घर की स्थिति ठीक नहीं है. घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण शव मंगाने में पीड़ित के पिता बुद्धदेव असमर्थ है. जिसके बाद बीडीओ से मिल कर शव मंगाने की गुहार लगायी गयी है.