IND vs SA T20: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इसके साथ ही इस मैच में कई नए रिकॉर्ड बने तो कुछ टूटे भी हैं. टीम इंडिया की यह लगातार तीसरी जीत है. इसी जीत के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, रोहित शर्मा एक साल में सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इस साल टी20 इंटरनेशनल मैचों में 16वीं जीत दर्ज की है. जिसके साथ रोहित ने एमएस धोनी को भी छोड़ दिया है. धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2016 में 15 मैचों में जीत हासिल की थी. हालांकि, रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं किया. उन्हें विरोधी टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने खाता भी नहीं खोलने दिया और पवेलियन लौटा दिया. इसके साथ ही रबाडा ने रोहित को 11वीं बार अपना शिकार बनाया है.
Also Read: IND vs SA: अर्शदीप सिंह ने खुद बताया कैसे झटके विकेट, जानें क्या है T20 वर्ल्ड कप का प्लान?
गौरतलब है कि भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की. टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट पर 106 रन पर रोक दिया. जवाब में भारत ने 16.4 ओवर में दो विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल किया. भारत के लिए सूर्याकुमार और केएल राहुल ने नाबाद अर्धशतकिय पारी खेली. वहीं तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाये. वहीं दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट झटके.