Ranchi News: सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी की कार्यकारिणी समिति की बैठक मौलाना डाॅ ताजुद्दीन रिजवी की अध्यक्षता में हिंदपीढ़ी स्थित इस्लामी मरकज में हुई़. इसमें निर्णय लिया गया कि नौ अक्टूबर को ईद मिलादुन्नबी (Eid Milad Un Nabi) का जुलूस निकाला जायेगा. सभी जुलूस अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए सुबह 10:30 बजे कर्बला चौक पहुंचेंगे और वहां से चर्च रोड होते हुए काली मंदिर चौक, डेली मार्केट, उर्दू लाइब्रेरी, अंजुमन प्लाजा होते हुए 11:30 बजे तक मेन रोड स्थित एकरा मस्जिद चौक पहुंच जायेंगे.
Also Read: Durga Puja 2022 : आज खुल जायेंगे बकरी बाजार और ओसीसी क्लब के पंडाल, देखें तस्वीरें
भारत-दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट मैच को देखते हुए एकरा मस्जिद चौक से जुलूस दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा, जो मेन रोड, सुजाता चौक, ओवर ब्रिज, राजेंद्र चौक, तुलसी चौक डोरंडा, यूनुस चौक, डोरंडा उर्दू लाइब्रेरी, जैन मंदिर रोड, इंजीनियरिंग भवन रोड, नेपाल हाउस होते हुए रिसालदार बाबा उर्स मैदान पहुंचेगा.
Also Read: Durga Puja 2022: दुर्गा पूजा मेला घूमने में नहीं हो दिक्कत, अपर नगर आयुक्त ने दिये यह निर्देश
सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी की ओर से जुलूस-ए-मोहम्मदी में शामिल तमाम एदारे व तंजीम के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कमेटी की ओर से पैगंबर मुहम्मद की शान में दिए गए नारे ही लगाये जायेंगे. जुलूस में 12 रबीउल अव्वल का झंडा ही साथ लेकर चलेंगे. डीजे व साउंड सिस्टम पर सख्त पाबंदी रहेगी. सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए अनुशासित तरीके से चलेंगे. बैठक में मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मौलाना डाॅ ताजुद्दीन रिजवी, अकीलुर रहमान,इसलाम, कारी अय्यूब, काजी शम्स, मुनीर कादरी, शहर काजी मसूद फरीदी आदि शामिल थे.