10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Iran Drone Strike: ईरान के ड्रोन हमले से थर्राया कुर्दिस्तान, 13 की हुई मौत, 58 घायल

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने उत्तरी इराक में अलगाववादी समूह के कुछ ठिकानों को मिसाइलों और ड्रोन से निशाना बनाया. ईरानी ड्रोन ने कोया के आसपास स्थित सैन्य शिविर, घरों, कार्यालयों और अन्य इलाकों को निशाना बनाया.

महसा अमीनी की मौत के बाद चल रहे विरोध के बीच ईरान द्वारा इराक के पूर्व कुर्दिस्तान क्षेत्र में हमले कू सूचना मिल रही है. समाचार एजेंसियों द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार ईरान ने कुर्दिस्तान के कई इलाकों में मिसालों से हमला किया है. वहीं, कई अलगाववादियों के ठिकानों पर ड्रोन से हमले किए गए हैं. इस हमले में अबतक 13 लोगों की मौत और 50 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर मिली है. यह हमला ईरानी संगठन इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स द्वारा की गई है.

अमीनी की मौत के विरोध में किए हमलेे

ईरान में 22 वर्षीय ईरानी कुर्दिश महिला महसा अमीनी की धर्माचार पुलिस की हिरासत में मौत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ ईरानी कुर्दिस्तान (केडीपीआई) के सदस्य सोरान नूरी ने बताया कि ईरान द्वारा बुधवार तड़के हमले किए गए जो इर्बिल से 60 किलोमीटर पूर्व कोया में केंद्रित थे. इधर, हमले का इराक के विदेश मंत्रालय और कुर्दिस्तान क्षेत्रीय सरकार ने निंदा की है.

सैन्य शिविर और घरो‍ं को बनाया निशाना

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने उत्तरी इराक में अलगाववादी समूह के कुछ ठिकानों को मिसाइलों और ड्रोन से निशाना बनाया. ईरानी ड्रोन ने कोया के आसपास स्थित सैन्य शिविर, घरों, कार्यालयों और अन्य इलाकों को निशाना बनाया. उन्होंने बताया कि ईरान द्वारा हमले अब भी जारी हैं. इराक के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बगदाद में बताया कि इस हमले की कूटनीतिक शिकायत के लिए ईरानी राजदूत को समन करने की उम्मीद है.

Also Read: Iran Hijab Protest : ईरान में विरोध प्रदर्शन तेज, सोशल मीडिया पर रोक, नौ की मौत
संयुक्त राष्ट्र ने तोड़ी चुप्पी

गौरतलब है कि ईरान के अर्धसैनिक बल रिवोल्यूशनरी गार्ड ने शनिवार और सोमवार को भी कुर्दिश ठिकानों पर तोपों और ड्रोन से हमला किया था. यह हमला अमीनी की हत्या के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के जवाब में किया गया. इस घटना पर संयुक्त राष्ट्र ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है. यूएन के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने बुधवार को ईरान से अपील की कि वह पुलिस हिरासत में युवती की मौत के बाद शुरू हुए राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन को रोकने के लिए प्रदर्शनकारियों के खिलाफ अनावश्यक बल प्रयोग नहीं करें. वहीं, उन्होंने युवती की मौत का निष्पक्ष जांच कराने की बात कही है.

(भाषा- इनपुट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें