24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू यादव ने कहा- मैं चाहता हूं कि तेजस्वी संभाले बिहार की जिम्मेदारी, और सब मिल कर देश चलाएं

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बुधवार को कहा कि वो चाहते हैं अब बिहार की जिम्मेदारी तेजस्वी संभालें. इस दौरान लालू यादव ने कई और मुद्दों पर जवाब दिया. उन्होंने सोनिया गांधी के साथ तस्वीर नहीं जारी होने और पीएफआइ बैन के बारे में भी जानें की कहा.

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बुधवार को कहा कि हम चाहते हैं कि तेजस्वी यादव सीएम बने और बिहार की जिम्मेदारी संभाले. हालांकि यह सब होगा और टाइम पर होगा बस इंतजार करिए. दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने के दौरान उन्होंने यह बात कही. प्रधानमंत्री पद से जुड़े एक सवाल के संदर्भ में उन्होंने दो टूक कहा कि सब लोग मिलकर देश को संभालेंगे. भाजपा को बिल्कुल हराया जा सकता है. इस संदर्भ में सोनिया गांधी से हमारी बात हुई है.

भाजपा की हार तय – लालू यादव 

लालू यादव नामांकन करने के बाद बुधवार को पूरे रंग में नजर अ रहे थे. अपने अनोखे अंदाज में वो भाजपा पर लगातार हमला कर रहे थे. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि जो लोग समझते हैं कि नरेंद्र मोदी को नहीं हराया जा सकता उन्हें बता यह बता दूं की 2024 के लोकसभा चुनाव में उनकी हार तय है. विपक्ष की सभी पार्टियां एक साथ आ रही हैं. हम सब मिलकर भाजपा को हराएंगे. इस बारे में सोनिया गांधी से भी हमारी बात हुई है.

वहीं सोनिया गांधी से मुलाकात की तस्वीर सामने नहीं आने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि एक महिला से उनके घर में मुलाकात करने के बाद क्या फोटो खिंचवाने लगते. भाजपा वाले ऐसे सब ही सवाल करेंगे. प्रेस के कई लोग वहां पर थे और घंटों हमारी बात हुई. भला ये लोग घबरा क्यों रहे हैं.

आरएसएस पर भी लगे प्रतिबंध 

पीएफआइ पर पाबंदी लगाने के संदर्भ में लालू प्रसाद ने कहा कि पीएफआइ की जांच हो रही है. उन्होंने कहा कि पीएफआइ जैसे संगठन में आरएसएस भी शामिल है. उस पर प्रतिबंध लगना चाहिए ताकि एकरूपता लगे. ऐसा मैसेज न जाये कि केवल मुस्लिम संगठनों के साथ ऐसा हो रहा है. इस तरह के जितने भी संगठन हैं सभी को बैन कीजिए, जांच करके कुछ मिले तो कार्रवाई कीजिए.

Also Read: बिहार की बेटियों को ग्रेजुएशन पास करने पर सरकार दे रही 50000 रुपए, जानें कैसे करें अप्लाई
भाजपा के कामकाज पर उठाया सवाल

भाजपा के कामकाज पर सवाल उठाते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि आपका कैसा शासन है कि इस तरह की बातें सामने आ रही है. हिंदुत्व का कट्टरपंथ फैलाने वाले आरएसएस पर पर पाबंदी लगनी चाहिए. उन्होंने कहा भाजपा सांप्रदायिकता फैला कर और देश में दंगा फसाद करके शासन में बने रहना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें