Sarkari Naukri in Jharkhand: झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में कॉन्ट्रैक्ट पर बहाली होने जा रही है. पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गढ़वा में यह नियुक्ति होगी. 21 वर्ष से अधिक और 55 वर्ष से कम उम्र के लोगों के लिए यह नौकरी होगी. किसी भी प्रतिष्ठित और मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 55 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक की परीक्षा पास कर चुके लोग इसके लिए आवेदन कर सकेंगे.
गढ़वा में ब्लॉक वॉश को-ऑर्डिनेटर के दो पदों पर होगी नियुक्ति
भारत सरकार की ओर से संचालित स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के लिए गढ़वा जिला में ब्लॉक वॉश को-ऑर्डिटेनर के पद पर दो (02) लोगों को नियुक्त किया जायेगा. इसमें एक पद सामान्य व्यक्ति के लिए है, जबकि दूसरा पद अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित है. शुरुआत में यह नौकरी एक साल के अनुबंध पर होगी. अगर काम संतोषप्रद रहा, तो कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाया जायेगा.
Also Read: Sarkari Naukri: प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा 11 दिसंबर को, 11000 से अधिक है वैकेंसी
7 अक्टूबर 2022 तक कर सकेंगे आवेदन
ब्लॉक वॉश को-ऑर्डिटेर के पद पर नियुक्ति के बाद संबंधित व्यक्तियों को प्रति माह 12,000 रुपये मानदेय दिया जायेगा. इसके आवेदन की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर 2022 तय की गयी है. इस तारीख तक इच्छुक उम्मीदवारों को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र एवं आवासीय प्रमाण पत्र की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी जमा करनी होगी. सभी दस्तावेज ऑनलाइन ही जमा करने होंगे.
यहां देख सकेंगे मेरिट लिस्ट
इसके लिए एक ई-मेल आईडी जारी किया गया है. इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन और दस्तावेज recruitmentgarhwa2022@gmail.com पर अपलोड करना होगा. 13 अक्टूबर 2022 तक मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. यह लिस्ट garhwa.nic.in पर जारी की जायेगी. 17 अक्टूबर तक लोग अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे.
लिखित परीक्षा और दक्षता मूल्यांकन भी होगा
सभी श्रेणी के पदों की रिक्तियों की शुरुआती मेरिट लिस्ट से अभ्यर्थियों को नियुक्ति पदाधिकारी लिखित परीक्षा एवं दक्षता मूल्यांकन के लिए बुलायेंगे. इसकी सूचना भी garhwa.nic.in पर अपलोड की जायेगी. आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी garhwa.nic.in पर देख सकते हैं. इसके लिए जारी विज्ञापन में स्पष्ट कर दिया गया है कि परीक्षा या इंटरव्यू के लिए कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जायेगा.