15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Emergency: कंगना रनौत की फिल्म में सतीश कौशिक निभायेंगे ये खास किरदार, पहला लुक आया सामने

फिल्म में सतीश के किरदार वाले पोस्टर को साझा करते हुए कंगना रनौत ने अपने पोस्ट को कैप्शन दिया, "आखिरी लेकिन कम से कम नहीं ... प्रतिभा के पावरहाउस सतीश कौशिक को आपातकाल में जगजीवन राम के रूप में पेश करते हुए, जिन्हें बाबूजी के नाम से जाना जाता है

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी (Emergency) से एक्टर सतीश कौशिक के लुक का खुलासा किया. फिल्म में सतीश दिवंगत रक्षा मंत्री जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे जो एक स्वतंत्रता सेनानी भी थे. फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं. कंगना लगातार अपने फिल्मों के किरदारों से प्रशंसकों को रूबरू करवा रही हैं.

सतीश कौशिक निभायेंगे जगजीवन राम का किरदार

फिल्म में सतीश के किरदार वाले पोस्टर को साझा करते हुए कंगना रनौत ने अपने पोस्ट को कैप्शन दिया, “आखिरी लेकिन कम से कम नहीं … प्रतिभा के पावरहाउस सतीश कौशिक को आपातकाल में जगजीवन राम के रूप में पेश करते हुए, जिन्हें बाबूजी के नाम से जाना जाता है, वो उनमें से एक थे. भारतीय राजनीतिक इतिहास में सबसे सम्मानित राजनेता.”

सतीश कौशिक ने भी साझा किया पोस्ट

सतीश ने भी इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपना लुक साझा किया. उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, “जगजीवन राम की भूमिका निभाने के लिए सम्मानित, जिन्हें बाबूजी के रूप में भी जाना जाता है, जो सबसे दयालु और कंगना रनौत निर्देशित इमरजेंसी में सामाजिक न्याय के योद्धा हैं.” उनका ये लुक तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कंगना इस प्रोजेक्ट को डायरेक्ट भी कर रही हैं

बता दें कि, फिल्म इमरजेंसी की कहानी आपातकाल पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है और इसमें कंगना को दिवंगत राजनेता की भूमिका में दिखाया गया है. उनका लुक पहले ही जारी किया जा चुका है. इस प्रोजेक्ट को कंगना डायरेक्ट भी कर रही हैं. यह कंगना का सिंगल निर्देशन है. अब तक कंगना इमरजेंसी में कई किरदारों के फर्स्ट लुक का खुलासा कर चुकी हैं.

Also Read: Bigg Boss 16: सलमान खान लेंगे 1000 करोड़ रुपये फीस? एक्टर बोले- इसीलिए इनकम टैक्स वाले नोटिस करते हैं..
ये कलाकार भी आयेंगे नजर

बता दें कि, अभिनेता श्रेयस तलपड़े पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाएंगे और अनुपम खेर फिल्म में जयप्रकाश नारायण के किरदार में दिखेंगे. महिमा चौधरी को सांस्कृतिक कार्यकर्ता और इंदिरा गांधी के विश्वासपात्र पुपुल जयकर के रूप में देखा जाएगा. अभिनेता मिलिंद सोमन उनके आगामी निर्देशन में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाएंगे. बता दें कि टीम फिलहाल इस प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें