Ayodhya News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का लोकार्पण किया. पहले यह नयाघाट बंधा चौराहा कहलाता था. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो के माध्यम से अपना संदेश दिया. उन्होंने भारत रत्न लता मंगेशकर की जयंती पर बधाई देते हुये कहा कि नवरात्रि की तृतीय तिथि पर मां चंद्रघंटा की साधना का पर्व भी है. अयोध्या में लता मंगेशकर चौक पर स्थापित की गयी मां सरस्वती की ये विशाल वीणा संगीत की साधना का प्रतीक है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वर साम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर चौक के लोकार्पण के मौके कहा कि अयोध्या भगवान मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की नगरी है. भारत रत्न लता मंगेशकर ने अपने जीवन को भारतीय कला एवं संस्कृति को बढ़ाने के लिए समर्पित कर दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में लता मंगेशकर के जन्म दिवस पर अयोध्या में चौक का निर्माण किया गया.
सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में सभी चौराहों पर महापुरुषों की मूर्ति/स्मारक बनाया जाएगा. जिसमें जगतगुरू रामानंदाचार्य, रामानुजाचार्य आदि प्रसिद्व संतों के अलावा अयोध्या के प्रसिद्व संतों, श्रीराम जन्मभूमि से जुड़े महानायकों के नाम पर समर्पित चौराहे होंगे. इसकी शुरुआत हो गयी है. अगले माह में दीपोत्सव की भव्यता से तैयारी करने के निर्देश दिये जा चुके हैं. जनता के धैर्य का ही फल है कि 500 साल बाद अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर बन रहा है.
मुख्यमंत्री ने भारत रत्न लता मंगेशकर को भगवान राम पर आधारित भजन गाने वाली प्रसिद्व कलाकार बताया. उन्होंने कहा कि भगवान मर्यादा पुरूषोत्तम राम में लता मंगेशकर की अटूट आस्था थी. भगवान राम पर आधारित सभी कार्यक्रमों में सक्रियता से भागीदारी करती थी. 28 सितंबर को उनके जन्मदिवस पर यह चौक समर्पित करते हुये मुझे उनके संगीत और कला को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.
केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि लता मंगेशकर ने भगवान श्रीराम चंद्र के जीवन से संबंधित अनेकों भजन गाये है. हम दक्षिण राज्य से आते हैं, हमारी मातृभाषा तेलगू है. हम इनके भगवान राम से सम्बंधित भजन तेलगू में सुनते रहते हैं. हमारा मंत्रालय संस्कृति के उत्थान के लिए संकल्पित है. इसके उत्थान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.
इस मौके पर लता मंगेशकर के परिवार के सदस्य भी मौजूद थे. उनका स्वागत किया गया और कहा गया कि भारत रत्न लता मंगेशकर की याद में रामनगरी में वीणा की स्थापना की गयी है. जो हमेशा उनके सदाबाहर गीतों की याद दिलाएगी. लता मंगेशकर चौक को विश्व पटल में एक भव्य स्मारक का दर्जा मिलेगा. कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, सांसद लल्लू सिंह प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति महेश मेश्राम ने अयोध्या शोध संस्थान की प्रकाशित ग्लोबल इंसाइक्लोपीडिया ऑफ रामायण की 11 पुस्तकों का विमोचन किया.
कार्यक्रम स्थल रामकथा पार्क में स्व. लता मंगेशकर को श्रद्वांजलि अर्पित की गयी. इसके बाद परिवार के सदस्यों का स्मृति चिन्ह दिया गया. समारोह में लता मंगेशकर के भजनों की प्रस्तुति प्रख्यात गायिका सावनी रविंद्र महाराष्ट्र ने की. भारत रत्न लता मंगेशकर चौक के निर्माण को दर्शाती एक लघु फिल्म को भी दिखाया गया.