बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) जल्द ही एक दूसरे से शादी करने वाले है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपल की प्री-वेडिंग सेरेमनी 29 सितंबर से दिल्ली में शुरू हो जाएगी. दोनों कपल ने करीब 7 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी करना का फैसला किया है. ये दोनों साल 2020 में ही एक दूसरे के होना चाहते थे, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से देरी हुई. अब कपल काफी लैविश तरीके से शादी करने जा रहा है. दोनो की शादी का कार्ड भी काफी अलग है. आइये जानते हैं कि ऋचा और अली की शादी का मेन्यू क्या होगा, साथ ही दोनों कौन से डिजाइनर्स के ड्रेस पहनेंगे.
अमृतसर में जन्मी और दिल्ली में पली-बढ़ी ऋचा का राजधानी से खास जुड़ाव रहा है. शादी में वे सभी तत्व होंगे, जो उन्हें पसंद है. खाने के लिए, राजौरी गार्डन के छोले भटूरे से नटराज की चाट सहित दिल्ली भर से ऋचा के पसंदीदा खाना मौजूद रहेगा. प्री-वेडिंग फंक्शन्स में ऋचा के आउटफिट्स होंगे, जो कि क्रेशा बजाज और राहुल मिश्रा द्वारा बनाए गए थे और अली अबू जानी और संदीप खोसला और शांतनु निखिल के एलिगेंट आउटफिट में नजर आएंगे.
https://www.instagram.com/p/CisCHcKMFHA/
ऋचा की दोस्त के घर का विशाल लॉन है, जहां कपल की मेहंदी और संगीत का फंक्शन होगा. यह स्थान पुरानी यादों का एक पिटारा है, इसमें नेचर लवर थीम के अनुसार डेकोरेशन होगा. दिल्ली के समारोहों के लिए, रिचा चड्ढा के आभूषणों को बीकानेर के एक 175 साल पुराने ज्वैलर परिवार की ओर से कस्टम बनाया जा रहा है, जो दुल्हन के आभूषण बनाने के लिए प्रचलित हैं.
Also Read: Richa Chadha Ali Fazal wedding: 175 साल पुराना ज्वैलर डिजाइन करेगा ऋचा चड्ढा की शादी के गहने
इस दोनों कपल का रिसेप्शन काफी लैविश होने वाला है. ऋचा चड्ढा और अली फजल अपनी शादी के बाद दो वेडिंग रिसेप्शन होस्ट करेंगे. एक रिसेप्शन दिल्ली में होगा और दूसरा रिसेप्शन मुंबई में किया जाएगा. दिल्ली वाला फंक्शन काफी खास होने वाला है, क्योंकि जिस जगह पार्टी होगी, ये भारत के सबसे पुराने क्लबों में से एक क्लब होगा. ये क्लब 110 साल पुराना आइकॉनिक लैंडनमार्क है. मेहमानों की लिस्ट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन ऋचा और अली दोनों ने फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़े नामों के साथ काम किया है, ऐसे में सभी को उम्मीद है कि शादी में कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हो सकते हैं.