Nagar Nigam Election: बिना अनुमति रोड शो करने एवं भीड़ इकठ्ठा करने में बेतिया नगर निगम की मेयर प्रत्याशी गरिमा देवी सिकारिया व भोजपुरी की गायिका अनुपमा यादव फंस गयी हैं. इनके विरुद्ध बेतिया नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भाष्कर ने बताया कि बेतिया के राजस्व पदाधिकारी सह आदर्श आचार संहिता के नोडल पदाधिकारी मोहित राज के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें दोनों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मामले की तहकीकात दारोगा भोलानाथ राम कर रहे हैं. इस मामले में वरीय पदाधिकारी सुजीत कुमार वर्णवाल के निर्देश पर मोहित राज ने यह प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज कराये गये प्राथमिकी में राजस्व अधिकारी मोहित राज ने बताया है कि एक मोबाइल नंबर से सूचना मिली कि 22 सितंबर को 12 बजे दिन में गरिमा देवी सिकारिया मेयर प्रत्याशी बिना किसी प्रशासनिक स्वीकृति के डीजे ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ अनुपमा यादव एवं अन्य लोगों के साथ सुप्रिया सिनेमा रोड, स्टेशन चौक, हरिवाटिका चौक होते हुए नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न इलाकों में मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से हुजूम इकठ्ठा किया गया एवं रोड शो के माध्यम से जुलूस निकाला गया. जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. दबिश जफीर द्वारा कुछ वीडियो फुटेज भी उपलब्ध कराया गया है.
इस संदर्भ में गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि मेरे द्वारा भीड़ एकत्र करने का कोई कार्य नहीं किया गया था, लेकिन मेरी लोकप्रियता और जनता जनार्दन के स्नेह और सम्मान से खीझे कुछ लोगों के अनर्गल दबाव बनाने पर प्रशासन को एफआइआर की कार्रवाई करनी पड़ी है. मैं स्वयं सर्वदा से कानून का सम्मान और पालन करती रही हूं. मैं आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह से सम्मान करती हूं और मेरे द्वारा उसका उल्लंघन कभी भी नहीं किया जाएगा. यह कृत्य मेरे राजनीतिक विरोधियों का एक ओछा षड्यंत्र और मुझे रोकने की नाकाम कोशिश भर है.