22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में बुखार पीड़ित मरीजों की संख्या हजार पार, वायरस इतना स्ट्रांग कि ठीक होने में लग रहे 15 दिन

पटना के हर तीसरे-चौथे घर में लोग बीमार हो रहे हैं. वायरस इतना स्ट्रांग है कि मरीजों को ठीक होने में 10 से 15 दिनों का समय लग रहा है. आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, गार्डिनर रोड, गर्दनीबाग व एलएनजेपी हड्डी अस्पताल में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या काफी बढ़ गयी है.

पटना. डेंगू के साथ ही वायरल फीवर का भी प्रकोप बढ़ गया है. हर तीसरे-चौथे घर में लोग बीमार हो रहे हैं. वायरस इतना स्ट्रांग है कि मरीजों को ठीक होने में 10 से 15 दिनों का समय लग रहा है. आइजीआइएमएस, पीएमसीएच, गार्डिनर रोड, गर्दनीबाग व एलएनजेपी हड्डी अस्पताल में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या काफी बढ़ गयी है.

वायरल व डेंगू की वजह से मरीजों की संख्या बढ़ गयी

सोमवार को आइजीआइएमएस में 1550 से ज्यादा वायरल के मरीज पहुंचे, जबकि आम दिनों में यह संख्या 800 के करीब होती है. गार्डिनर रोड अस्पताल में सोमवार को 926 मरीज ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे. अस्पताल के अधीक्षक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि वायरल व डेंगू की वजह से मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. इससे पहले यहां रोजाना करीब 600 के आसपास मरीज इलाज कराने पहुंचते थे.

वायरल बीमारी से जुड़े मरीज भी अधिक

राजवंशी नगर स्थित हड्डी अस्पताल में सोमवार को 724 मरीजों का इलाज किया गया, जबकि आम दिनों में यहां करीब 500 रोजाना मरीज ओपीडी में इलाज कराने पहुंचते हैं.अस्पताल के निदेशक डॉ सुभाष चंद्रा ने कहा कि आर्थोपेडिक्स के अलावा वायरल बीमारी से जुड़े मरीज भी अधिक आ रहे हैं. गर्दनीबाग अस्पताल में 650 से अधिक मरीज ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे.

खासकर महिलाएं अधिक आ रही हैं

अस्पताल के उपाध्यक्ष डॉ मंजूला रानी ने कहा कि वायरल व डेंगू के बढ़ते मामले की वजह से यहां मरीजों की संख्या बीते कुछ दिनों से अधिक हो रही है. खासकर महिलाएं अधिक आ रही हैं. गार्डिनर रोड अस्पताल के अधीक्षक डॉ मनोज कुमार सिन्हा कहते हैं कि प्रतिरोधक क्षमता कम होने से लोग बीमार तो हो ही रहे हैं, उनके ठीक होने में भी 10 से 15 दिन का समय लग रहा है. पहली बार यह पाया गया है कि बुखार में तो मरीजों को दवाइयों के बाद आराम मिल रहा है, लेकिन सर्दी-खांसी लंबे समय तक चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें