19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा में ट्रेन-प्लेटफार्म की बढ़ेगी सुरक्षा, लगेंगे CCTV, RPF पोस्ट के सुरक्षा आयुक्त ने किया दौरा

आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त राहुल राज ने पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट कार्यालय तथा बैरक का दौरा किया. इस दौरान ट्रेनों के महिला बोगी में भी आरपीएफ की महिला वाहिनी द्वारा सफेद ड्रेस में विशेष निगरानी रखी जाएगी. पानागढ़ रेलवे स्टेशन के विभिन्न क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा.

आसनसोल रेल मंडल के तहत पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट कार्यालय तथा बैरक का आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त राहुल राज ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा सम्मेलन के तहत पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट के ऑफिसरों और जवानों से जहां उनकी सुविधा -असुविधा का जायजा लिया वहीं जवानों और अफसरों को उन्होंने साफ तौर पर इंगित किया कि ड्यूटी के समय किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसलिए ड्यूटी के समय जवान और ऑफिसर सचेत रहें .

Also Read: पश्चिम बंगाल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर मीम बनाने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस ने मोबाइल फोन भी किया जब्त
फाइलों का निरीक्षण किया  गया

इस दौरान उन्होंने सभी फाइलों और माल खाने का निरीक्षण किया, अस्त्र शस्त्र भंडार का निरीक्षण किया. इसके साथ ही साथ आरपीएफ बैरक का भी उन्होंने निरीक्षण किया तथा यहां भी बैरक में होने वाले सुविधा-असुविधाओं को देखते हुए उन्होंने बैरक में मौजूद समस्याओं को जल्द हल करने का आश्वासन दिया है. सुरक्षा सम्मेलन के दौरान जवानों ने अपनी समस्याओं को लेकर आयुक्त के सामने रखा. आयुक्त ने उक्त समस्याओं को जल्द हल करने का आश्वासन दिया है.

Also Read: West Bengal TET: हाईकोर्ट का निर्देश सीबीआई करे जांच, आखिर क्यों नष्ट की गई टेट की ओएमआर शीट
दुर्गा पूजा के मद्देनजर रेलवे परिसर में सुरक्षा की होगी व्यवस्था

राहुल राज ने प्रभात खबर से बात करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर रेलवे परिसर ,ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था का बंदोबस्त किया जा रहा है .पानागढ़ पोस्ट से लेकर जसीडीह दुमका तथा सिउड़ी क्षेत्र में आरपीएफ जवानों को और मुस्तैद किया गया है. इस दौरान आरपीएफ की महिला सुरक्षा वाहिनी तथा डॉग स्कॉट टीम को भी मुस्तैदी के साथ अपने क्षेत्रों में काम करने का सख्त निर्देश दिया गया है. श्री राज ने बताया कि आरपीएफ के प्रत्येक पोस्ट को सामाजिक सुरक्षा, यात्रियों में रेलवे एक्ट को लेकर जागरूकता, स्वच्छता आदि पर भी बल देने के लिए कहा गया है.

  • प्रत्येक पोस्ट द्वारा इस दिशा में उपयुक्त कार्य किए जा रहे हैं .उन्होंने कहा कि विशेष तौर पर दुर्गा पूजा को लेकर प्रत्येक रेलवे फाटक पर जहां से दर्शनार्थियों की भीड़ गुजरेगी वहां पर अतिरिक्त जवानों को मुस्तैद किया जाएगा.

  • ट्रेनों के महिला बोगी में भी आरपीएफ की महिला वाहिनी द्वारा सफेद ड्रेस में विशेष निगरानी रखी जाएगी. इस दौरान रात की ट्रेनों में भी महिला वाहिनी सफेद ड्रेस में महिला बोगी में सुरक्षा व्यवस्था देखेगी .ताकि किसी महिला यात्री को कोई असुविधा ना हो.

  • प्लेटफार्म तथा रेलवे परिसर इलाके में भी सफेद ड्रेस में आरपीएफ जवान मुस्तैद रहेंगे .किसी तरह का कोई क्राइम न हो इसके लिए यह कदम उठाया जा रहा है.

पानागढ़ रेलवे स्टेशन के विभिन्न क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा

सुरक्षा आयुक्त राहुल राज ने पानागढ़ रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी के निर्माणाधीन कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया .उन्होंने बताया कि जल्द ही पानागढ़ रेलवे स्टेशन के विभिन्न क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा .जिससे की सुरक्षा इंतजाम और पुख्ता होगा .हालांकि सीसीटीवी कंट्रोल रूम को लेकर उन्होंने संदेह जाहिर करते हुए बताया कि संभवत: यह कंट्रोल रूम अथवा मॉनिटरिंग रूम रानीगंज में किया जा सकता है. पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट कार्यालय तथा बैरक परिसर में सुरक्षा आयुक्त राहुल राज ने पौधारोपण किया. इस दौरान पानागढ़ आरपीएफ पोस्ट के वरिष्ठ निरीक्षक पीके दास, निरीक्षक संजय कुमार, उप निरीक्षक आरएस सिंह ,अमरजीत समेत अन्य ऑफिसर और जवान मौजूद थे.

Also Read: अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागकर अस्पताल में भर्ती हुई छात्रा, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें