दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया बुधवार को खेलेगी. इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी तिरुवनंतपुरम पहुंच गये हैं. यहां खिलाड़ियों का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया गया. फैंस ने जमकर नारेबाजी की. एयरपोर्ट पर भी फैंस की बड़ी भीड़ देखी गयी. होटल में खिलाड़ियों को टीका लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें खिलाड़ी दिख रहे हैं. इस वीडियो में खिलाड़ियों को एयपोर्ट से बाहर निकलने, बस से उतरते और होटल की ओर जाते दिखाया गया है. रोहित शर्मा, अक्षर पटेल, चीफ कोच राहुल द्रविड़, दिनेश कार्तिक, जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ कई और भी खिलाड़ी इसमें दिख रहे हैं.
Also Read: IND vs SA/ T-20 Match: भारत की ‘ओपनिंग’ ने बढ़ायी टेंशन, कप्तान रोहित शर्मा किसे देंगे जगह, जानें अपडेट
वीडियो के एक छोटे अंश में फैंस को अपने चहेते खिलाड़ियों के नाम का नारा लगाते भी देखा जा सकता है. होटल पहुंचने के रास्ते में खिलाड़ियों पर फूलों की वर्षा की जा रही है. उन्हें माला पहनाया जा रहा है और उनको तिलक भी लगाया जा रहा है. बता दें कि बुधवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 शाम सात बजे से शुरू होगा. दक्षिण अफ्रीका को यहां तीन एकदिवसीय मुकाबले भी खेलने हैं.
Hello Thiruvananthapuram 👋
Time for the #INDvSA T20I series. 👍#TeamIndia | @mastercardindia pic.twitter.com/qU5hGSR3Io
— BCCI (@BCCI) September 27, 2022
इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को घरेलू सीरीज में 2-1 से मात दी है. पूर्व कप्तान विराट कोहली और कप्तान रोहित शानदार लय में दिखे. गेंदबाजों ने खासा प्रभावित नहीं किया. खासकर डेथ ओवरों में काफी रन लुटाये. भारत को मोहाली में पहले टी20 में हार का सामना गेंदबाजों की वजह से ही करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया था, उसके बाद भी उसका बचाव नहीं हो सका.
Also Read: विराट कोहली ने एडम जम्पा के स्पिन को कैसे किया कंट्रोल, सीरीज में जीत के बाद बताया अपना प्लान
दक्षिण अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन , कगिसो रबाडा, रिले रोसौव, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स.
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.