22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईआईटी धनबाद का घटा क्रेज, 10वें पायदान से खिसककर 13वें पर पहुंचा

जोसा ने देश भर के आइआइटी में जारी नामांकन प्रक्रिया के तहत पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट जारी कर दिया है. पहले राउंड के सीट अलॉटमेंट के बाद जेइइ एडवांस्ड 2022 के टॉपर्स छात्रों की सूची में आइआइटी आइएसएम गत वर्ष 2021 की तुलना में 10वें पायदान से खिसककर 13वें पायदान पर पहुंच गया है.

IIT Dhanbad News: ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) ने देश भर के आइआइटी में जारी नामांकन प्रक्रिया के तहत पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट जारी कर दिया है. पहले राउंड के सीट अलॉटमेंट के बाद जेइइ एडवांस्ड 2022 के टॉपर्स छात्रों की सूची में आइआइटी आइएसएम गत वर्ष 2021 की तुलना में 10वें पायदान से खिसककर 13वें पायदान पर पहुंच गया है. देश के 23 आइआइटी में से 12 आइआइटी आइएसएम से आगे हैं. संस्थान में इस वर्ष ओपनिंग रैंक 1389 है, जबकि पिछले वर्ष यह 907 था. इस वर्ष संस्थान का ओपनिंग रैंक कंप्यूटर साइंस विभाग में मिला है.

माइनिंग भी टॉपर्स की अंतिम पसंद

वर्ल्ड क्यूएस रैंकिंग 2022 में विषयवार पढ़ाई में आइआइटी आइएसएम माइनिंग व मिनरल की पढ़ाई के मामले में विश्व में 26वें स्थान पर है. इस विषय की पढ़ाई के मामले में संस्थान देश में पहले पायदान पर है. लेकिन लगता है कि इस तथ्य का जेइइ ए़डवांस्ड के टॉपर्स को कोई मतलब नहीं है. जेइइ एडवांस्ड के जिन टॉपर्स ने माइनिंग इंजीनियरिंग विषय को चुना है, उनकी पसंद की सूची में भी आइआइटी आइएसएम अंतिम पायदान पर है. देश के तीन आइआइटी में माइनिंग इंजीनियरिंग की पढ़ाई होती है. इनमें आइआइटी आइएसएम के अलावा आइआइटी खड़गपुर और आइआइटी बीएचयू शामिल हैं.

ऐसा है कोर्स के अनुसार रैंक

पहले राउंड के सीट अलॉटमेंट के परिणामों के अनुसार आइआइटी आइएसएम में माइनिंग इंजीनियरिंग का ओपनिंग रैंक 11642 है, जबकि क्लोजिंग रैंक 21836 है. वहीं आइआइटी खड़गपुर का ओपनिंग रैंक 6476 है और क्लोजिंग रैंक 16612 है. जबकि आइआइटी बीएचयू का ओपनिंग रैंक 9567 है और क्लोजिंग रैंक 21147 है. आइआइटी आइएसएम के माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग की ओपनिंग 2021 के मुकाबले भी गिरी है. पिछले वर्ष संस्थान का ओपनिंग रैंक 7740 था.

इसीइ को छोड़ अन्य का ओपनिंग रैंक गिरा

पहले राउंड के सीट अलॉटमेंट के परिणाम बताते हैं कि आइआइटी आइएसएम में बीटेक के 15 विभागों में 14 का ओपनिंग रैंक पिछले वर्ष की तुलना में गिर गया है. सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग के ओपनिंग रैंक में सुधार हुआ है. इस वर्ष इस विभाग का ओपनिंग रैंक 3603 है, जबकि पिछले वर्ष इस विभाग का ओपनिंग रैंक 7298 था. इस वर्ष संस्थान में अप्लायड जियोफिजिक्स का ओपनिंग रैंक सबसे नीचे है. इस विभाग का ओपनिंग रैंक 12613 है.

ऐसी है रैंकिंग

वर्ष 2021 वर्ष 2022

ओपनिंग क्लोजिंग ओपनिंग क्लोजिंग

अप्लायड जियोलॉजी 12412 21265 12070 21951

अप्लायड जियोफिजिक्स 10820 19520 12613 20398

केमिकल इंजीनियरिंग 7476 15793 9252 16632

सिविल इंजीनियरिंग 6933 17934 8757 19640

कंप्यूटर साइंस 907 5599 1389 5153

इलेक्ट्रिकल 3674 13014 5463 11437

इएंडसी 7298 10529 3603 9719

फिजिक्स 5353 16056 6915 19149

एनवायरनमेंट 10351 16056 10850 20893

मैथेमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग 2837 8275 3008 8985

मैकेनिकल 5756 16420 9547 16310

मिनरल एंड मेटलर्जी 8936 20458 9547 20323

माइनिंग 7740 21513 11642 21836

माइनिंग मशीनरी 8876 22245 11691 22124

पेट्रोलियम 7321 20173 9296 21690

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें