आरा. सोशल मीडिया की लत न केवल रिश्तों में दरार ला रही है, बल्कि बात अब मरने मारने तक पहुंच गयी है. आरा में ऐसी ही एक वारदात सामने आयी है. फेसबुक को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ. पत्नी सोशल मीडिया पर रील्स बनाती थी. पति को ये बात इतनी नागवार गुजरी कि उसने पत्नी को मारा डाला. जाति मजहब की दीवार तोड़कर दोनों ने प्रेम विवाह किया था. दोनों के बीच प्रेम ही था कि देर रात पत्नी को गला दबाकर मारने के बाद भी वह भागा नहीं और पूरी रात पत्नी के शव के पास ही बैठा रहा. सुबह पुलिस के सामने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया और इस प्रकार इस प्रेम कहानी का अंत हो गया. घटना आरा के नवादा थाना क्षेत्र के अनाईठ मोहल्ले की है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि अनिल चौधरी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने वाली पत्नी से नाराज होकर उसका कत्ल कर दिया. पुलिस ने पत्नी की हत्या करने वाले अनिल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. अनिल चौधरी अनाईठ बाजार में ही मिठाई की दुकान चलाता है. पुलिस के सामने उसने पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार कर लिया है.
अनिल चौधरी ने अपनी पूरी प्रेम कहानी पुलिस को बतायी है. उसने बताया कि करीब 10 साल पहले उसने धर्म के बंधन को तोड़ कर शादी की थी. उसे एक तलाकशुदा मुस्लिम महिला अन्नु खातून से प्यार हो गया था. अन्नु को पहले से बेटा भी था. अनिल चौधरी ने न सिर्फ उससे शादी किया बल्कि पहले पति से हुए बेटे को अपना बेटा भी माना.
अनिल चौधरी ने पुलिस को बताया कि अन्नु इन दिनों रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रही थी. वह हर रोज कई वीडियो सोशल मीडिया पर डाल रही थी. अनिल ने उसे ऐसा करने से कई बार मना किया, लेकिन वह मान नहीं रही थी. अनिल ने पुलिस को बताया कि अन्नु के वीडियो के कारण वह परिचितों और दोस्तों के बीच मजाक का पात्र बन गया था. लोग उसका मजाकर उड़ाते थे.
पुलिस के मुताबिक रविवार की रात अनिल औऱ उसकी पत्नी के बीच रील्स बनाने को लेकर बहस हुई. अनिल ने अपनी पत्नी को कहा कि वह अपने मोबाइल से सोशल मीडिया का एप डिलीट कर दे लेकिन उसने ऐसा करने से मना कर दिया. इसके बाद नाराज अनिल ने गुस्से में गमछे से उसका गला दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई.
अनिल चौधरी के पिता शिवशंकर चौधरी ने बताया कि रील्स बनाने को लेकर उनके बेटे और बहू में लगातार विवाद चल रहा था. बहू अन्नु मोबाइल पर अपना वीडियो बनाती थी और लोगों के बीच शेयर करती थी. इस पर अनिल को आपत्ति थी और वह कई दफे अपनी पत्नी को रील्स नहीं बनाने के लिए कह चुका था. शिवशंकर चौधरी की पत्नी सुबह साफ-सफाई के लिए जब दूसरी मंजिल पर गयी तो देखा कि बेटे-बहू के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है. कई बार आवाज देने पर भी जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो धक्का देकर गेट खोला गया. अंदर अन्नु की लाश पड़ी थी और वहीं अनिल भी बैठा था.
मां ने पूछताछ की तो अनिल ने कहा कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. इसके बाद घऱ वालों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. इसके बाद वहां पहुंची पुलिस ने पत्नी की हत्या करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसने पुलिस के सामने भी हत्या की बात स्वीकार ली. थानेदार अविनाश कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. पुलिस के मुताबिक अन्नु की गर्दन पर जख्म के निशान दिख रहे हैं.