20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: ट्रेन में छापेमारी से हड़कंप, त्योहार में बेचने कोलकाता से मंगवाये रेडीमेड कपड़े, 400 कार्टन जब्त

Sales Tax Raid: दुर्गा पूजा शुरू होते ही भागलपुर के कारोबारियों को बड़ा झटका लगा है. सेल्स टैक्स विभाग ने रेलवे स्टेशन पर कविगुरु एक्सप्रेस में ताबड़तोड़ छापेमारी की और कोलकाता से बिना रशीद के मंगवाये रेडीमेड कपड़ों के 400 कार्टन जब्त किये.

Sales Tax Raid: सेल्स टैक्स विभाग ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कविगुरु एक्सप्रेस में छापेमारी की. इस दौरान रेडीमेड कपड़ों का बड़ा खेल पकड़ में आया. कारोबारी कोलकाता से रेडीमेड कपड़ों का खेप बिना बिल के ही लेकर आ रहे थे. सेल्स टैक्स विभाग को इसकी सूचना पूर्व में ही मिल गयी थी जिसके बाद विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर दिवाकर प्रसाद के नेतृत्व में टीम भागलपुर स्टेशन पहुंची और छापेमारी शुरू की.

भागलपुर जंक्शन पर ताबड़तोड़ छापेमारी

कविगुरु एक्सप्रेस जैसे ही भागलपुर जंक्शन पहुंची तो टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी. एक बोगी में करीब 183 कार्टन विभाग ने जब्त किये वहीं छापेमारी देर रात तक चली. इस दौरान दूसरी बोगी से भी कई कार्टन जब्त किये गये. सेल्स टैक्स विभाग के अधिकारियों के अनुसार, दोनों बोगियों को मिलाकर करीब 400 कार्टन कपड़े जब्त किये गये.

भागलपुर के ही व्यापारियों का माल!

बताया जा रहा है कि ये रेडीमेड कपड़े भागलपुर के ही व्यापारियों का है. करीब 50 से 60 कारोबारियों ने ये माल मंगवाया था. पार्सल बोगियों से जब्त किये रेडीमेड कपड़ों की जब जांच पूरी तरह से हो जाएगी तब ही पता चल सकेगा कि इसमें कितने माल सही हैं और कितने माल अवैध तरीके से मंगवाये जा रहे थे. सीज किये गये वस्त्रों का वैल्यूएशन किया जाएगा.

Also Read: बिहार में कर्मचारियों ने निकाला बायोमेट्रिक हाजिरी का तोड़, ऐसे चल रहा अंगुलियों का खेल
नियमानुसार होगी कार्रवाई

कारोबारियों से उनके माल का रशीद मांगा जाएगा. अगर कारोबारी अपने माल का रशीद पेश कर देते हैं तो उन्हें माल वापस किया जाएगा नहीं तो नियमानुसार उन मालों पर जुर्माना लगाया जाएगा. जुर्माना की राशि भर देने पर माल वापस भी दिया जा सकता है.

भागलपुर के कारोबारियों में हड़कंप

उधर, सेल्स टैक्स की इस छापेमारी से भागलपुर के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. बताते चलें कि दो साल के बाद इस बार दुर्गा पूजा का मेला लग रहा है और भागलपुर में कपड़ों का बड़ा बाजार है जिसमें हर साल करोड़ों की खरीद लोग करते हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें