16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: सिर पर किताब ढोते सरकारी स्कूल के बच्चों का वीडियो हुआ वायरल, दो गुरुजी निलंबित

Bihar: समस्तीपुर जिले के दो सरकारी स्कूलों में छोटे-छोटे बच्चों से किताबों का बंडल सिर पर लादकर एक किमी दूर दूसरी जगह भेजने का काम लिए जाने पर लगा दिया गया. वीडियो वायरल होने के बाद हेडमास्टर को निलंबित कर दिया गया है.

‍Bihar: बिहार की शिक्षा व्यवस्था और सरकारी स्कूलों की हालत किसी से छिपी हुई नहीं है. अब ताजा मामला समस्तीपुर जिले से सामने आई है. यहां जिले के दो सरकारी स्कूलों में छोटे-छोटे बच्चों से किताबों का बंडल सिर पर लादकर एक किमी दूर दूसरी जगह भेजने का काम लिए जाने पर लगा दिया गया.

बाल मजदूरी कराए जाने की जानकारी जब स्थानीय लोगों को हुई तो पता चला तो लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इधर वीडियो वायरल होने के बाद दोनों स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निलंबित कर दिया गया है.

गुरुजी बोले- उम्र ज्यादा हो गई है, इसलिए बच्चों से लिया काम

मामले को लेकर स्कूल के एक प्रधानाचार्य ने कुछ बोलने से मना कर दिया. बाद में बोले- उम्र ज्यादा हो गई इसलिए बच्चों से पहुंचाने को कह दिया गया था. दूसरे प्रधानाचार्य का कहना है कि उनके पास संसाधन नहीं है और यह क्षेत्र बाढ़ प्रभावित है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद दोनों स्कूलों के प्रधानाचार्यों को पर कार्रवाई हो गई.

वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में मचा हड़कंप

बता दें कि समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर प्रखंड के नारायणपुर मध्य विद्यालय एवं हनुमान नगर मध्य विद्यालय के बच्चे सिर पर किताबों के बड़े-बड़े बंडल रखकर उसे बीआरसी भवन से स्कूल तक ले जा रहे थे. दोनों के बीच की दूरी एक किमी से ज्यादा है. स्थानीय लोगों ने जब बच्चों को मजदूरी करते देखा तो, इसकी सूचना अन्य लोगों को दी और इसका वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल हुआ तो विभाग में हड़कंप मच गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें