16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP President: जेपी नड्डा को मिल सकता है एक्सटेंशन, मिशन 2024 तक बने रह सकते हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष

BJP President: जेपी नड्डा आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रह सकते हैं. नड्डा का कार्यकाल 20 जनवरी 2023 को खत्म हो रहा है. लेकिन पार्टी हलकों में चर्चा है कि उन्हें सेवा विस्तार दिया जा सकता है. बता दें नड्डा ने जनवरी 2020 में पार्टी की कमान संभाली थी.

BJP President: आगामी लोकसभा चुनाव यानी मिशन 2024 के लिए राजनीतिक दलों ने अभी से ही कमर कसनी शुरू कर दी है. कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. तो वहीं, बीजेपी की ओर से खबर है कि मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक्सटेंशन मिलेगा. यानी 2024 तक जेपी नड्डा बीजेपी के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे.

अगले साल खत्म हो रहा है कार्यकाल: गौरतलब है कि बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल 19 जनवरी 2023 को खत्म हो रहा है. ऐसे में पार्टी के जो खबर आ रही है उसके मुताबिक जेपी नड्डा को 2024 तक एक्सटेंशन मिल सकती है. बता दें, बीजेपी संविधान के मुताबिक पार्टी के अध्यक्ष पद पर किसी की भी नियुक्ति तीन साल के लिए होती है.

20 जनवरी 2020 को नड्डा बने थे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष: बता दें, जेपी नड्डा 20 जनवरी 2020 को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे. इससे पहले वो बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुके हैं. जेपी नड्डा मोदी सरकार में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री भी रह चुके हैं.

साफ छवि के नेता के रूप में जाने जाते हैं जेपी नड्डा: जगत प्रकाश नड्डा की गिनती बीजेपी के साफ छवि वाले नेता के रूप में होती है. उनके राजनीति की शुरुआत छात्र जीवन से ही शुरू कर दी थी. नड्डा केंद्रीय मंत्रीपद के साथ-साथ राज्य में भी मंत्री रह चुके हैं. 1998 से 2003 तक वह हिमाचल प्रदेश में कैबिनेट मंत्री रहे थे.

यूपी चुनाव से बढ़ा पार्टी में कद: गौरतलब है कि जेपी नड्डा से पहले मौजूदा गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. और जेपी नड्डा केन्द्र सरकार में मंत्री. इसी दौरान 2019 के लोकसभा चुनाव में नड्डा को यूपी की कमान संभालने की जिम्मेदारी दी गई थी. यूपी में नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी को बड़ी सफलता मिली. पार्टी ने 64 सीटों पर जीत दर्ज की. इससे पार्टी के अंदर जेपी नड्डा का कद काफी बढ़ गया.

Also Read: अनिल देशमुख की जमानत अर्जी पर जल्द ही फैसला सुनाएगा बंबई हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट ने दिया निर्देश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें