27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई जेल में शराब तस्करी के आरोप में बंद था कैदी, अचानक हो गयी मौत, परिजनों ने लगाया मारपीट का आरोप

जमुई में सोमवार को जमुई जिला मंडल कारा में बंद एक कैदी की मौत हो गई. परिजनों ने जेल प्रबंधन पर कैदी के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है. इसे लेकर मृतक के परिजनों ने सोमवार को मंडल कारा के समक्ष प्रदर्शन किया.

जमुई में सोमवार को जमुई जिला मंडल कारा में बंद एक कैदी की मौत हो गई. परिजनों ने जेल प्रबंधन पर कैदी के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है. इसे लेकर मृतक के परिजनों ने सोमवार को मंडल कारा के समक्ष प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार बीते 23 सितंबर को जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र से शराब अधिनियम के 2015 के एक मामले में वारंट निर्गत होने के बाद पंचमहुआ गांव से जयराम यादव, पिता स्व. चमरी यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. सोमवार सुबह अचानक उसकी तबीयत खराब होने के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई.

रविवार को हुई थी तबीयत खराब

मंडल कारा के चिकित्सक ने बताया कि सूचना मिली थी कि रविवार देर रात उसकी तबीयत खराब हुई, उसे दस्त हुए थे. जिसके बाद सुबह कारा में जाकर उसके स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया. इस दौरान उसका ब्लड प्रेशर और हार्टबीट काफी लो पाने के बाद सुबह 7:07 बजे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 7:18 में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि मंडल कारा में उसकी पिटाई की गई, उसके शरीर पर जख्म के भी कई निशान है. जिसके बाद उन्होंने हंगामा किया. मृतक के शव को उन्होंने मंडल कारा के मुख्य द्वार पर रखकर प्रदर्शन भी किया. फिलहाल इस पूरे मामले में अब जांच की बात कही जा रही है.

परिजनों ने किया जमकर हंगामा

मंडल कारा की गेट पर हंगामा करते परिजनों को समझाने के लिए टाउन थानाध्यक्ष पहुंचे. मगर आक्रोशित लोगों लोग जेलर पर एफआईआर करने और मुआवजा की मांग के साथ वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे, फिर जिला परिषद अध्यक्ष पति गुड्डू यादव पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे. मगर लोग कुछ मानने को तैयार नहीं हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें